देहरादून: लॉकडाउन जारी होने के बाद से गरीब-मजदूरों के सामने अपने परिवार का पालन पोषण करना चुनौती बन साबित हो रहा है. ऐसे में सरकार व कई सामाजिक संगठनों ने जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आ रही है. आज इसी कड़ी में जरुरतमंद लोगों की मदद के लिए एक सात साल का बच्चा सामने आया है. जिसने डीएम कार्यालय में पहुंचकर अपनी गुल्लक में जमा 10 हजार रुपए की धनराशि पीएम राहत कोष में जमा की. इससे डीएम इतने खुश हुए कि उन्होंने उसे कोरोना वॉरियर ऑफ द डे घोषित कर दिया.
पीएम राहत कोष में धनराशि जमा करने वाले सात साल के अथर गुरुंग ने सराहनीय कार्य किया है. अथर गुरुंग पुत्र विजय गुरुंग देहरादून के रहने वाला है. विजय गुरुंग सेना में तैनात है. लॉकडाउन के दौरान अथर गुरुंग गरीब, बेसहारा और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आया है. बच्चा अपने परिजनों के साथ देहरादून डीएम कार्यालय पहुंचा. जिसके बाद उसने अपने गुल्लक में जमा 10 हजार के करीब धनराशि को पीएम राहत कोष में दान किया ताकि गरीब लोगों की मदद हो सके.