उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में बीच सड़क से गाड़ी हटाने को कहा तो दबंगों ने झोंके फायर, जान बचाकर भागा युवक

थाना डालनवाला (Dehradun Police Station Dalanwala) क्षेत्र के अंतर्गत कैनाल रोड पर वाहन को साइड देने के चक्कर में कुछ युवकों ने युवक पर फायर झोंक दिया. वाहन चालक युवक जैसे ही वहां से निकलने लगा, दबंग युवक उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. घटना के बाद युवक ने पुलिस से गुहार लगाई है.

dehradun
देहरादून थाना डालनवाला

By

Published : Jul 13, 2022, 12:53 PM IST

देहरादून:थाना डालनवाला (Dehradun Police Station Dalanwala) क्षेत्र के अंतर्गत कैनाल रोड के पास सड़क पर खड़ी कार को साइड करने को लेकर कुछ युवकों ने युवक पर एक के बाद एक लगातार चार फायर झोंक दिए. पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. पुलिस ने आरोपियों की गाड़ी के नंबर से पहचान कर ली है और जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है.

पीपल मंडी चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी निवासी रजत नौटियाल ने बताया कि वह डाकरा गढ़ी में किराए के मकान पर रह कर पढ़ाई कर रहा है. बीते दिन रजत कार से अपने दोस्त के साथ कैनाल रोड से लोटस चौक की तरफ जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में दो कार खड़ी दिखीं. एक वाहन में चार युवक बैठे हुए थे और रजत ने उन्हें गाड़ी साइड करने को कहा. लेकिन उन्होंने कार को नहीं हटायी. कुछ देर बाद दूसरे कार सवार ने अपनी कार हटा दी.
पढ़ें-काशीपुर में जमीन के विवाद में चली गोलियां, सरेआम लहराई तलवारें
उसके बाद रजत ने अपनी गाड़ी आगे बढ़ाई और युवकों से कहा कि इस तरह सड़क पर कार नहीं खड़ी चाहिए. इस बात पर युवकों ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. रजत ने पुलिस को फोन करने की कोशिश की तो युवकों ने बंदूक निकाल ली और जान से मारने की धमकी देने लगे. रजत डर से अपनी कार में बैठ गया और वहां से निकलने की कोशिश की तो एक युवक ने उस पर फायर झोंक दी और मौके से फरार हो गए.

थाना डालनवाला प्रभारी एनके भट्ट ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस द्वारा मामले की जांच करने के बाद जानकारी मिली कि वाहनों के नंबर से स्वामी का पता चल गया है. जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details