देहरादून: देश में राज्यों के लिए मुसीबत के तौर पर देखी जा रही नई कार प्रणाली अब सुधार की तरफ बढ़ रही है. आंकड़े इस बात की तस्दीक करते हैं कि GST यानी वस्तु एवं सेवा कर के तहत राज्यों की कर वसूली में सुधार हो रहा है. उधर केंद्र ने रुकी हुई प्रतिपूर्ति की रकम जारी कर राज्यों को कुछ और राहत दे दी है. खास तौर पर उत्तराखंड में वित्तीय परेशानियों के बीच प्रतिपूर्ति मिलना और राजस्व का बढ़ना एक बड़ी खुशखबरी है.
साल 2017 में जीएसटी देश भर में लागू होने के बाद राज्यों के स्तर पर इसका विरोध देखने को मिला. इसकी बड़ी वजह जीएसटी का बेहद जटिल होना और इसी जटिलता के कारण राज्यों को इससे राजस्व में भारी नुकसान की संभावना होना था. हालांकि, केंद्र सरकार ने वस्तु एवं सेवा कर में नुकसान की आशंकाओं को देखते हुए 5 साल तक राज्यों को प्रतिपूर्ति देने का फैसला लिया. इसके बावजूद जीएसटी को एक ट्रायल मोड में शुरू करने के लिए केंद्र को भारी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. अब जीएसटी लागू हुए 5 साल पूरे हो चुके हैं. राज्यों के स्तर पर जारी आंकड़ों से यह साफ है कि राजस्व वसूली में अब सुधार होता हुआ दिखाई देने लगा है.
पढे़ं-गोरखा जनमुक्ति मोर्चा की मसूरी में बैठक, गोरखालैंड स्थापना को लेकर बनाई रणनीति
देश में एक समान कर व्यवस्था को रखने के लिए केंद्र ने जीएसटी को लागू करने का फैसला लिया था. जीएसटी को लेकर होते सुधार पर वित्तीय मामलों के विशेषज्ञ राजेंद्र बिष्ट कहते हैं कि इन सुधारों के लिए राज्य और केंद्र सरकार के प्रयास जिम्मेदार हैं. विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के साथ दूसरी गतिविधियां करने के चलते जीएसटी के तहत राजस्व वसूली में सुधार में मदद मिली है.
राजस्व वसूली में हो रहे सुधार की खुद आंकड़े गवाही दे रहे हैं. केंद्रीय वित्त मंत्रालय की तरफ से इसको लेकर बकायदा तुलनात्मक आंकड़े दिए गए हैं जो यह जाहिर करते हैं कि राजस्व में सुधार हुआ है. उत्तराखंड जैसे राज्य इसको लेकर बेहतर स्थिति में आ रहे हैं. देखिये आंकड़े.
- साल 2021 में अक्टूबर में देश में कुल 96430 करोड़ जीएसटी वसूली हुई.
- अक्टूबर 2022 में यह आंकड़ा 18% बढ़ोतरी के साथ 113596 पहुंचा.
- उत्तराखंड ने जीएसटी वसूली को लेकर सबसे बेहतर राज्यों में जगह बनाई.
- अक्टूबर 2021 में राज्य में 1259 करोड़ की वसूली हुई.
- 2022 अक्टूबर में 1613 करोड़ की वसूली हुई.
- इस तरह उत्तराखंड 28% बढ़ोतरी करने में कामयाब रहा.
- हिमालयी राज्य हिमाचल और जम्मू कश्मीर से कई कदम आगे रहा उत्तराखंड.
- हिमाचल प्रदेश 14% राजस्व की बढ़ोतरी हुई.
- जम्मू कश्मीर में अक्टूबर 2021 और 22 में तुलनात्मक 34% तक की कमी.
- अक्टूबर में त्योहारों के कारण राजस्व वसूली ज्यादा बेहतर.
- देश के 6 राज्यों ने अक्टूबर में तुलनात्मक रूप से कम राजस्व वसूली की.