देहरादूनः उत्तराखंड में कुपोषित बच्चों को पोषण देने के लिए चलाए गए गोद अभियान के तहत बेहतर रिजल्ट सामने आ रहे हैं. अब तक कुल बच्चों में से 2000 से ज्यादा बच्चों में सुधार भी देखा गया है. वहीं, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता दर्शन हॉल में गोद अभियान में कुपोषण मुक्त बच्चों के अभिभावकों को सम्मानित भी किया.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस है. प्रधानमंत्री ने कुपोषण मुक्त भारत का जो अभियान चलाया है. इस दिशा में स्वयं सेवी संस्थाओं, जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों ने बच्चों को गोद लेकर उनको कुपोषण मुक्त करने की दिशा में अच्छा कार्य किया है. सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि एक साल पहले अति कुपोषित बच्चों को गोद लेने का जो अभियान शुरू किया गया था, इसके अच्छे परिणाम रहे.