देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में सोमवार शाम को सचिवालय में उत्तराखंड कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक हुई. शीतकालीन सत्र से ठीक पहले हुई इस बैठक में 4096 करोड़ के अनुपूरक बजट को मंजूरी मिली है.मंत्रिमंडल की बैठक के बाद इस बार प्रेस ब्रीफिंग नहीं हो सकी क्योंकि, शीतकालीन सत्र 21 दिसंबर से आहूत हो चुका है.
कैबिनेट बैठक: 4096 करोड़ के अनुपूरक बजट को मंजूरी मिली - उत्तराखंड कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक
उत्तराखंड मंत्रिमंडल की बैठक में 4096 करोड़ का अनुपूरक बजट को मंजूरी मिली है.
![कैबिनेट बैठक: 4096 करोड़ के अनुपूरक बजट को मंजूरी मिली Uttarakhand cabinet meeting news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9876278-thumbnail-3x2-ka.jpg)
कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक.
4096 करोड़ का अनुपूरक बजट को मंजूरी मिली
उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में चार प्रस्तावों पर फैसला लिया गया.
- प्राविधिक शिक्षा बोर्ड केवल एक साल के लिए ही मेडिकल कॉलेज में नर्स की भर्ती करेगा.
- प्रदेश सरकार ने पीएमएचएस और दंत संवर्ग के डाक्टरों को पीजी कोर्स करने के लिए बैंक गारंटी से राहत दे दी है. अब केवल बॉन्ड भरा जाएगा बैंक गारंटी नहीं ली जाएगी.
- विद्युत नियामक आयोग के विनियम की रिपोर्ट को सदन के पटल पर रखा जाएगा.
- उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPCL) के वर्ष 15-16, 16-17, 17-18 और 18-19 का लेखा सदन के पटल पर रखा जाएगा.
Last Updated : Dec 15, 2020, 6:36 AM IST