देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में गुरुवार को उत्तराखंड सचिवालय में मंत्रीमंडल की महत्वपूर्ण बैठक होगी. आगामी चुनाव के लिहाज से ये कैबिनेट बैठक काफी अहम है. क्योंकि सरकार आम जनता से जुड़े कुछ बड़े फैसले कैबिनेट बैठक में ले सकती है, जिसका फायदा बीजेपी के चुनाव में मिलेगा.
28 अक्टूबर को सचिवालय में शाम 5 बजे मंत्रिमंडल की बैठक होगी. बैठक में इस बार एक मंत्री कम होगा. क्योंकि धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे यशपाल आर्य पार्टी छोड़कर कांग्रेस में जा चुके हैं. यशपाल आर्य के सभी विभाग इस समय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पास हैं.