उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धामी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आज, इन घोषणाओं पर लग सकती है मुहर - उत्तराखंड कैबिनेट बैठक न्यूज

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावितों को राहत देने के लिए कुछ घोषणाएं की थीं. जिन पर आज होने वाली कैबिनेट बैठक में मुहर लग सकती है. वहीं चुनाव को ध्यान में रखते हुए भी सरकार कुछ बड़े फैसले ले सकती है.

CM Pushkar Singh Dhami
CM Pushkar Singh Dhami

By

Published : Oct 28, 2021, 2:00 AM IST

देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में गुरुवार को उत्तराखंड सचिवालय में मंत्रीमंडल की महत्वपूर्ण बैठक होगी. आगामी चुनाव के लिहाज से ये कैबिनेट बैठक काफी अहम है. क्योंकि सरकार आम जनता से जुड़े कुछ बड़े फैसले कैबिनेट बैठक में ले सकती है, जिसका फायदा बीजेपी के चुनाव में मिलेगा.

28 अक्टूबर को सचिवालय में शाम 5 बजे मंत्रिमंडल की बैठक होगी. बैठक में इस बार एक मंत्री कम होगा. क्योंकि धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे यशपाल आर्य पार्टी छोड़कर कांग्रेस में जा चुके हैं. यशपाल आर्य के सभी विभाग इस समय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पास हैं.

पढ़ें-अब दलित चेहरे का क्या होगा? हरीश रावत ने बाबा केदार से मांगा खुद को CM बनाने का आशीर्वाद

आज होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक सरकार जनता से जुड़े कुछ लोकलुभावने फैसले ले सकती है. कैबिनेट बैठक में पिछली बैठक में पास हुए प्रस्तावों पर भी चर्चा होने की पूरी उम्मीद है. वहीं हाल ही में उत्तराखंड में आई दैवीय आपदा को लेकर भी सरकार कैबिनेट में कोई बड़ा फैसला ले सकती है. आपदा में दी जाने वाली राहत राशि की रकम बढ़ाई जा सकती है. बीते दिनों सीएम ने कुछ घोषणाएं की थी, जिन पर कैबिनेट की मुहर लग सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details