उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिल्ली में उत्तराखंड BJP के बड़े नेताओं की अहम बैठक, चुनाव और PM मोदी के दौरे पर होगी चर्चा - उत्तराखंड बीजेपी की बैठक

दिल्ली में आज उत्तराखंड बीजेपी के बड़े नेताओं की अहम बैठक होगी. इस बैठक में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 पर चर्चा होगी. इसके साथ ही पीएम मोदी के प्रस्तावित 5 नवंबर के केदारनाथ दौरे को लेकर भी उत्तराखंड बीजेपी के बड़े नेताओं की अहम बैठक होगी.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022

By

Published : Nov 1, 2021, 2:58 PM IST

Updated : Nov 1, 2021, 3:33 PM IST

देहरादून: दिल्ली में उत्तराखंड बीजेपी के बड़े नेताओं की बैठक आज शाम को होने जा रही है. बैठक में विधानसभा चुनाव और प्रधानमंत्री के 5 तारीख के केदारनाथ दौरे की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी.

बैठक में बीजेपी संगठन महामंत्री बीएल संतोष, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और प्रभारी दुष्यंत गौतम शामिल होंगे. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बैठक में शामिल हो सकते हैं. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी दिल्ली आएंगे. बैठक शाम को होगी.

5 नवंबर को केदारनाथ आएंगे पीएम मोदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को केदारनाथ दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी केदार धाम में पूजा-अर्चना करेंगे. साथ ही देश के सभी 12 ज्योतिर्लिंगों से भी वर्चुअली जुड़ेंगे. ऐसे में एक साथ सभी 12 ज्योतिर्लिंगों में पूजा-अर्चना की जाएगी. fसकी तैयारी बीजेपी संगठन की ओर से पूरी की जा रही है.

30 अक्टूबर को बीजेपी ने देहरादून में की थी बैठक: इसी कड़ी में देहरादून पार्टी मुख्यालय में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम और प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने जिलाध्यक्ष एवं प्रभारियों के साथ 30 अक्टूबर को बैठक की थी. इस दौरान उन्होंने भावी कार्यक्रम को लेकर विस्तृत चर्चा की थी और जरूरी दिशा निर्देश दिए थे.

आज केदारनाथ में हुआ बवाल:5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ दौरे पर आ रहे हैं. ऐसे में पीएम के दौरे की तैयारियों को लेकर तमाम बीजेपी नेता केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. इस बीच तीर्थ पुरोहितों और पंडा समाज ने बीजेपी सरकार के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने केदारनाथ धाम में बीजेपी नेताओं की एंट्री पर बैन लगा दिया है.

पूर्व CM त्रिवेंद्र को बैरंग लौटना पड़ा: दरअसल, सोमवार (1 नवंबर) सुबह पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को बिना केदारनाथ धाम पहुंचे ही वापस लौटना पड़ा, जबकि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का तीर्थ पुरोहित समाज ने घेराव कर लिया. इसके बाद दोनों नेताओं ने तीर्थ पुरोहितों से बातचीत कर उन्हें मनाने की कोशिश की. लेकिन चिंता इस बात की है कि अगर तीर्थ पुरोहित नहीं मानते हैं, तो प्रधानमंत्री के दौरे पर भी ग्रहण लग सकता है.

Last Updated : Nov 1, 2021, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details