देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में 20 दिसंबर सुबह 11 बजे कैबिनेट ही अहम बैठक होने जा रही है. मुख्य रूप से यह बैठक काफी महत्वपूर्ण बताई जा रही है. क्योंकि मंत्रिमंडल की इस बैठक में लोक निर्माण विभाग, उद्योग विभाग, खनन नियमावली में संशोधन, उच्च शिक्षा, सामान्य प्रशासन के प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहर लग सकती है.
इसके साथ ही हाल ही में मसूरी में संपन्न हुए चिंतन शिविर के विषयों पर भी मंत्रिमंडल के बीच चर्चा किया जा सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंत्रिमंडल की बैठक में करीब 14 से ज्यादा मामलों पर मुहर लगा सकती है.