उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धामी कैबिनेट की बड़ी बैठक आज, 14 प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर - Important meeting of Dhami cabinet on December 20

CM पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है. इस बैठक में 14 अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 19, 2022, 7:04 PM IST

Updated : Dec 20, 2022, 7:31 AM IST

देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में 20 दिसंबर सुबह 11 बजे कैबिनेट ही अहम बैठक होने जा रही है. मुख्य रूप से यह बैठक काफी महत्वपूर्ण बताई जा रही है. क्योंकि मंत्रिमंडल की इस बैठक में लोक निर्माण विभाग, उद्योग विभाग, खनन नियमावली में संशोधन, उच्च शिक्षा, सामान्य प्रशासन के प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहर लग सकती है.

इसके साथ ही हाल ही में मसूरी में संपन्न हुए चिंतन शिविर के विषयों पर भी मंत्रिमंडल के बीच चर्चा किया जा सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंत्रिमंडल की बैठक में करीब 14 से ज्यादा मामलों पर मुहर लगा सकती है.

ये भी पढ़ें: कैबिनेट बैठक में 18 प्रस्तावों पर लगी मुहर, 4867 करोड़ के अनुपूरक बजट को भी मिली मंजूरी

मुख्य रूप से उत्तराखंड के आर्थिक स्रोत बढ़ाए जाने को लेकर भी कैबिनेट बैठक में चर्चा किया जा सकता है. इसके साथ ही परिवहन विभाग ने परिवर्तन पर्यवेक्षकों को चालान काटने के अधिकार को लेकर भी प्रस्ताव तैयार कर लिया है, जिसे मंत्रिमंडल के समक्ष रखा जाएगा. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि मंत्रिमंडल इस प्रस्ताव पर भी मुहर लगा सकता है.

Last Updated : Dec 20, 2022, 7:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details