देहरादून:आगामी 2022 के विधानसभा चुनावों (uarakhand assembly elections 2022) को देखते हुए कांग्रेस अब भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार की विफलताओं को लेकर एक रोडमैप तैयार करके जनता के बीच जाएगी. दिल्ली में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के साथ उत्तराखंड कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की बैठक (congress leaders held meeting in delhi) में शामिल होने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह (pritam singh) देहरादून वापस लौट आए हैं.
इस दौरान उन्होंने बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव (devender yadav) के बुलावे पर 7 तारीख को यह अहम बैठक हुई थी. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (harish rawat) और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश भी शामिल हुईं थी. बैठक में तीनों नेताओं ने प्रदेश में पार्टी की मौजूदा स्थिति और आगामी चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा की.
पढ़ें-कहां से चुनाव लड़ेंगे CM तीरथ सिंह रावत? इन सात सीटों का है विकल्प
प्रीतम सिंह ने दिल्ली में हुई बैठक का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस कोई क्षेत्रीय दल नहीं बल्कि राष्ट्रीय दल है और जब उत्तराखंड कांग्रेस के नेता दिल्ली जाते हैं तो स्वाभाविक है कि वह अपने राष्ट्रीय नेतृत्व से समय समय पर मुलाकात करते रहते हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के साथ उत्तराखंड कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की हुई बैठक में 2022 की चुनौतियों को देखते हुए एक रोड मैप तैयार करने पर चर्चा हुई. रोड मैप को लेकर दूसरे दौर की वार्ता 12 जून को होने जा रही है.
प्रीतम सिंह का कहना है कि कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के साथ दोबारा होने जा रही बैठक में निश्चित रूप से 2022 के चुनावों को लेकर रोडमैप तैयार किया जाएगा. इसके बाद कोरोना संक्रमण की गति जब कम होगी तो कांग्रेस के तमाम साथी उस रोड मैप को लेकर जनता के बीच जाएंगे. इसके बाद वे केंद्र और राज्य सरकार की नाकामियों को प्रदेश की जनता के बीच रखेंगे.