उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: पुलिस मुख्यालय में महिला सुरक्षा को लेकर अहम बैठक - देहरादून हिंदी न्यूज

उत्तराखंड पुलिस महिला सुरक्षा को लेकर एक पहल करने का जा रही, जिसके तहत पुलिस विभाग महिला सुरक्षा से संबंधित सभी विभागों को एक मंच पर लाने जा रहा है.

Dehradun Hindi News
Dehradun Hindi News

By

Published : Jan 22, 2020, 10:47 PM IST

देहरादून: पुलिस मुख्यालय में महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में विभिन्न संबंधित विभागों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता पुलिस महानिदेशक एलओ अशोक कुमार ने की. वहीं, ये पहला मौका है जब पुलिस विभाग महिला सुरक्षा से संबंधित सभी विभागों को एक मंच पर लाने की पहल करने का जा रहा है.

बैठक के दौरान पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों की रोकथाम और घटित अपराधों के निस्तारण के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं. महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा से संबंधित सभी विभागों द्वारा अपने अपने स्तर से पूरे प्रयास किए जाते हैं, लेकिन कुछ विभागों के आपसी सामंजस्य न होने के कारण सही प्रणाम नहीं मिल पा रहे हैं. जिसके चलते सभी विभागों को आपसी समन्वय स्थापित करने की आवश्यकता है.

पुलिस मुख्यालय में महिला सुरक्षा को लेकर अहम बैठक.

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि इस बैठक के जरिए पुलिस विभाग द्वारा पहली बार महिला सुरक्षा से संबंधित सभी विभागों को एक मंच पर लाने की पहल शुरू की जा रही है. अगर सभी संबंधित विभागों द्वारा आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य योजना तैयार की जाए तो महिला अपराधों की रोकथाम और अपराध पीड़ित महिलाओं को सहायता के साथ पुर्नवास दिया जा सकता है. साथ ही सभी विभागों द्वारा महिला और बच्चों के अधिकारों के साथ उनके कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें- टिहरी: 10 दिनों से सड़क किनारे खड़ा है आंचल दूध का ATM वाहन

बता दें कि बैठक में पुलिस महानिदेशक लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार के अलावा पुलिस महानिरीक्षक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) ममता वोहरा, पुलिस अधीक्षक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) जया बलूनी, संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य पल्लवी गुप्ता, उपनिदेशक औद्योगिक कमला बड़थ्वाल, सचिव सामाजिक संस्था आस और बीना वालिया, सहायक महाप्रबंधक सिडकुल हेमलता सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details