देहरादून: उत्तराखंड सरकार राज्य में कोरोना संक्रमण को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन हो इसके लिए प्रयास में जुटी हुई है. उधर राज्य सरकार की तरफ से संभावित तीसरी लहर को लेकर तैयारी किए जाने समेत म्यूकोरमाईकोसिस इंफेक्शन पर भी विशेषज्ञ चिकित्सकों को विशेष निर्देश दिए गए हैं.
सुप्रीम कोर्ट की तरफ से कोरोना संक्रमण के दौरान मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के मद्देनजर दिए गए निर्देशों का राज्य सरकार पालन करने में जुटी हुई है. इस दिशा में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों से जुड़ा आदेश सचिव स्वास्थ्य पंकज कुमार पांडे की तरफ से जारी किया गया. इसमें सभी मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने समेत स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करना शामिल है.
पढ़ें-कोविड केयर सेंटर में बना ICU वॉर्ड शुरू, विधायक ने केरल से बुलाए टेक्नीशियन