देहरादून: बुधवार को प्रेमनगर थाना क्षेत्र के धौलास इलाके में हुए डबल मर्डर मामले की गुत्थी 40 घंटे बाद भी नहीं सुलझ पाई है. इस दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने शक के आधार पर महिला के पति सुभाष शर्मा से पूछताछ की है. डबल मर्डर केस खुलासे को लेकर एसओजी की टीम और फील्ड यूनिट की टीम के साथ चार थानों के थानाध्यक्ष भी मामले की जांच में जुटे हुए हैं. वहीं, दोनों शवों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं.
इस हाई प्रोफाइल हत्याकांड वर्कआउट में जुटी 5 पुलिस की टीमों को गुरुवार घटनास्थल से लगभग 50 मीटर की दूरी में एक चाकू बरामद हुआ है. फिलहाल इस चाकू पर खून जैसे कोई निशान नहीं मिले हैं. चाकू को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का समय और हत्या कारण पता चला:पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इस बात की जानकारी सामने आई कि लगभग 8 बीघे फार्म हाउस जैसे आलीशान बंगले में रहने वाली उन्नति शर्मा और उनके नौकर राजू की हत्या बुधवार सुबह 7 से 7:30 बजे के आसपास की गई है. पीएम रिपोर्ट में इस बात की भी तस्दीक हुई है कि पहले दोनों का गला घोंटकर मारने का प्रयास किया गया. दोनों की मौत असल में मौत सिर-गले पर धारदार हथियार से वार करने से हुई है.
पढ़ें-अब तक नहीं सुलझी दून के डबल मर्डर की गुत्थी, खुलासे में जुटी चार थानाध्यक्षों की टीम
पति के अलावा 10 लोगों से पूछताछ जारी:पुलिस उन्नति शर्मा के पति सुभाष शर्मा से पूछताछ के अलावा फार्म हाउस जैसे आलीशान घर में आने जाने वाले बाहरी लोगों से पूछताछ कर रही है. प्रेम नगर थाना प्रभारी प्रदीप पंत के मुताबिक घटना से संबंधित बंगले में पिछले 10 दिनों में आवाजाही करने वाले लोग जिसमें दूधवाला, सब्जी वाला ,राशन पानी वाला जैसे लगभग 10 स्थानीय लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है. इतना ही नहीं घर के नौकर मृतक राजू उर्फ श्याम थापा गांव में किस से मिलता जुलता था, इस बात की भी जांच पड़ताल की जा रही है.