देहरादूनःउत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड (Uttarakhand Chardham Devasthanam Management Board) की बैठक संपन्न हो गई है. शुक्रवार को सचिवालय में देवस्थानम बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक हुई. बैठक में हाईकोर्ट के आदेश, बोर्ड बजट, हक-हकूकधारियों के अधिकारों को संरक्षित रखने समेत तमाम बिंदुओं पर चर्चा की गई. साथ ही जोशीमठ में राज्य का पहला वेद विद्यालय (Ved Vidyalaya) खोले जाने को लेकर भी बोर्ड में निर्णय लिया गया.
बोर्ड की बैठक में हाईकोर्ट द्वारा दिए गए लाइव स्ट्रीमिंग के आदेश पर विशेष रूप से चर्चा की गई, क्योंकि, वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की वजह से हाईकोर्ट ने चारधाम की यात्रा पर रोक लगाते हुए इस बाबत राज्य सरकार को आदेश दिए थे कि श्रद्धालुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए धामों के पूजा पाठ का लाइव स्ट्रीमिंग कराई जाए, जिसके बाद बोर्ड बैठक में इस मामले को लेकर चर्चा की गई.
मंदिर परिसर से होगी लाइव स्ट्रीमिंगः बोर्ड बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मंदिर के गर्भगृह से लाइव स्ट्रीमिंग नहीं कराई जा सकती है. लिहाजा, जिस तरह पहले मंदिर के बाहर परिसर से लाइव स्ट्रीमिंग की जा रही थी, उसी तरह आगे भी लाइव स्ट्रीमिंग कराई जाएगी. हालांकि, बोर्ड के सदस्यों ने यह तर्क दिया कि यह चारों धामों के पूजा पद्धति के खिलाफ है.
ऐसे करें लाइव दर्शनःचारों धामों की लाइव स्ट्रीमिंग उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड की बेबसाइट https://badrinath-kedarnath.gov.in/ पर देखी जा सकती है. हालांकि पर्यटन मंंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि लाइव स्ट्रीमिंग के मामले पर बोर्ड के सदस्य अपने विचार देंगे. विचारों को संकलित कर होईकोर्ट को बताया जाएगा. साथ ही बोर्ड की भावनाओं से भी उनको अवगत कराया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः देवस्थानम बोर्ड: गंगोत्री धाम में त्रिवेंद्र पर फूटा गुस्सा, यमुनोत्री में बोर्ड सदस्यों का विरोध
बजट को रिवाइज किया जाएगाःबोर्ड बैठक में बजट को लेकर भी चर्चा की गई. वर्तमान समय में चारधाम की यात्रा स्थगित है, जिससे बोर्ड की इनकम शून्य है. लिहाजा, बोर्ड बैठक में तय किया गया कि बजट को रिवाइज किया जाएगा. इसके लिए बोर्ड ने बोर्ड अध्यक्ष पुष्कर सिंह धामी को अधिकृत किया. इसके अतिरिक्त चारों धामों के तीर्थ पुरोहितों और हक-हकूकधारियों के अधिकारों को संरक्षित करने पर विशेष रूप से चर्चा की गई.