उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

IMPCL के लाभ में तीन गुना वृद्धि, आयुष मंत्रालय और उत्तराखंड को 10.13 करोड़ लाभांश देने की घोषणा - केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल

वित्तीय वर्ष 2021-22 में IMPCL को 45.21 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. जिसके बाद आईएमपीसीएल ने आयुष मंत्रालय और उत्तराखंड को 10.13 करोड़ रुपये लाभांश देने की घोषणा की है. कंपनी ने केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल को आयुष मंत्रालय के लिए 9.93 करोड़ रुपये का लाभांश चेक सौंपा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 10, 2022, 10:34 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम इंडियन मेडिसिन फार्मास्युटिकल कॉरपोरेशन (आईएमपीसीएल) ने 2021-22 में 45.41 करोड़ रुपये की कमाई की है. जिसके बाद कंपनी ने अपने हितकारकों आयुष मंत्रालय और उत्तराखंड सरकार को 10.13 करोड़ रुपये का लाभांश देने की घोषणा की. वित्तीय वर्ष 2021-22 में तीन गुना वृद्धि के बाद IMPCL ने हितधारकों को लाभांश का भुगतान करने की घोषणा की है. कंपनी ने केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल को आयुष मंत्रालय के लिए 9.93 करोड़ रुपये का लाभांश चेक सौंपा है.

केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा आईएमपीसीएल लिमिटेड ने पिछले वित्तीय वर्ष 2020-21 की तुलना में अपने मुनाफे में प्रभावशाली वृद्धि दर्ज की है, जो एक उल्लेखनीय उपलब्धि है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में, आयुष क्षेत्र न केवल भारत में बल्कि, विश्व स्तर पर भी विकास किया है.
ये भी पढ़ें:महिला कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च, छावला गैंगरेप की पीड़िता को न्याय देने की मांग

इंडियन मेडिसिन फार्मास्युटिकल कॉर्पोरेशन को भारत सरकार ने मिनी रत्न श्रेणी II का दर्जा दिया है. कंपनी को आईएसओ 9001:2015 प्रमाण भी मिला है. कंपनी वर्तमान में विभिन्न रोग के लिए 656 शास्त्रीय आयुर्वेदिक, 332 यूनानी और 71 मालिकाना आयुर्वेदिक दवाओं का निर्माण कर रही है. यह राष्ट्रीय आयुष मिशन और जन औषधि केंद्रों के 6000 केंद्रों के तहत सभी राज्यों को आयुर्वेद और यूनानी दवाओं की आपूर्ति करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details