देहरादून:उत्तराखंड में कोरोना वायरस की लड़ाई लड़ रहे योद्धाओं को वेतन न मिलने की खबर ईटीवी भारत पर प्रकाशित होने के कुछ घंटों बाद ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया और जल्द ही उनका वेतन जारी करने की बात कही. दरअसल, ईटीवी भारत ने स्वास्थ्य कर्मियों को मार्च महीने का वेतन न मिलने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था.
बता दें, उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्यकर्मी अपनी जान की परवाह किए बिना मरीजों के उपचार में जुटे हैं. अबतक प्रदेश में कुल 37 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. लेकिन, उत्तराखंड में अबतक कई स्वास्थ्य कर्मियों को स्वास्थ्य महकमा वेतन जारी नहीं कर पाया है. इसमें तमाम पैरा मेडिकल स्टाफ और डॉक्टर भी शामिल हैं. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया और स्वास्थ्य विभाग से वेतन जारी न हो पाने के कारण भी पूछे. ऐसे में स्वास्थ्य महानिदेशक अमिता उप्रेती ने जल्द ही वेतन जारी करने की बात कह दी है.