उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर, जल्द जारी होगा स्वास्थ्य कर्मियों का वेतन - अमिता उप्रेती

प्रदेश में ईटीवी भारत की खबर का असर एक बार फिर हुआ है. प्रमुखता से खबर दिखाए जाने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों को मार्च माह का वेतन मिलने की आस जगी है. वहीं, स्वास्थ्य महकमे ने हरकत में आते हुए वेतन जल्द रिलीज करने की बात कही है.

impact of ETV bharat news
impact of ETV bharat news

By

Published : Apr 15, 2020, 7:43 PM IST

Updated : Apr 15, 2020, 8:23 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में कोरोना वायरस की लड़ाई लड़ रहे योद्धाओं को वेतन न मिलने की खबर ईटीवी भारत पर प्रकाशित होने के कुछ घंटों बाद ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया और जल्द ही उनका वेतन जारी करने की बात कही. दरअसल, ईटीवी भारत ने स्वास्थ्य कर्मियों को मार्च महीने का वेतन न मिलने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था.

जल्द जारी होगा स्वास्थ्य कर्मियों का वेतन.

बता दें, उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्यकर्मी अपनी जान की परवाह किए बिना मरीजों के उपचार में जुटे हैं. अबतक प्रदेश में कुल 37 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. लेकिन, उत्तराखंड में अबतक कई स्वास्थ्य कर्मियों को स्वास्थ्य महकमा वेतन जारी नहीं कर पाया है. इसमें तमाम पैरा मेडिकल स्टाफ और डॉक्टर भी शामिल हैं. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया और स्वास्थ्य विभाग से वेतन जारी न हो पाने के कारण भी पूछे. ऐसे में स्वास्थ्य महानिदेशक अमिता उप्रेती ने जल्द ही वेतन जारी करने की बात कह दी है.

पढ़ें-देहरादून: ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को करना पड़ रहा वेतन का इंतजार

स्वास्थ्य महानिदेशक ने बताया कि फाइनेंशियल इयर की समाप्ति होने के चलते कई औपचारिकताओं के कारण वेतन नहीं मिल पाया. जिसको लेकर ट्रेजरी में अब बजट आने के बाद जल्द ही वेतन रिलीज कर दिया जाएगा. बता दें, वेतन न पाने वालों में अधिकतर ऐसे स्वास्थ्यकर्मी हैं जो उपनल से स्वास्थ्य विभाग में काम कर रहे हैं.

Last Updated : Apr 15, 2020, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details