देहरादून:चीन में फैले कोरोना वायरस से दुनिया भर में दहशत है. हालांकि, अभी तक उत्तराखंड में कोरोना वायरस से ग्रसित कोई मरीज नहीं पाया गया है. वहीं, इस वायरस की दहशत का प्रभाव अब मीट कारोबार पर देखने लगा है. ऐसे में आम दिनों की अपेक्षा मटन और चिकन की सेल घट गई है. तो वहीं 130 रुपये से लेकर 140 रुपये तक बिकने वाली अंडे की कैरेट अब 105 रुपये से लेकर 110 रुपये प्रति कैरेट में बिक रही है.
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मीट व अंडा के कारोबार पर कोरोना वायरस की दहशत का असर देखने को मिल रहा है. इस संबंध में कांवली रोड से छोटू चिकन सेंटर पर काम करने वाले विपिन ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से उनके व्यवसाय पर भी असर पड़ा है. ऐसे में उनके व्यापार में 30 प्रतिशत तक की कमी आई है. वहीं, अंडा व्यापारी संदीप का कहना है कि कोरोना वायरस की वजह से अंडों की बिक्री पर कोई असर नहीं पड़ा है. क्योंकि, अंडों की बिक्री त्योहारों और बाजार रेट पर निर्भर करती है.