उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: कोरोना वायरस की दहशत से मीट कारोबारियों पर भी पड़ा असर

प्रदेश की राजधानी देहरादून में कोरोना वायरस की दहशत से मटन और चिकन खाने वाले लोगों की संख्या में कमी आई है. जिसके चलते मीट व अंडा करोबारियों पर भी असर पड़ रहा है.

etv bharat
कोरोना वायरस की दहशत

By

Published : Feb 11, 2020, 3:05 PM IST

देहरादून:चीन में फैले कोरोना वायरस से दुनिया भर में दहशत है. हालांकि, अभी तक उत्तराखंड में कोरोना वायरस से ग्रसित कोई मरीज नहीं पाया गया है. वहीं, इस वायरस की दहशत का प्रभाव अब मीट कारोबार पर देखने लगा है. ऐसे में आम दिनों की अपेक्षा मटन और चिकन की सेल घट गई है. तो वहीं 130 रुपये से लेकर 140 रुपये तक बिकने वाली अंडे की कैरेट अब 105 रुपये से लेकर 110 रुपये प्रति कैरेट में बिक रही है.

कोरोना वायरस की दहशत.

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मीट व अंडा के कारोबार पर कोरोना वायरस की दहशत का असर देखने को मिल रहा है. इस संबंध में कांवली रोड से छोटू चिकन सेंटर पर काम करने वाले विपिन ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से उनके व्यवसाय पर भी असर पड़ा है. ऐसे में उनके व्यापार में 30 प्रतिशत तक की कमी आई है. वहीं, अंडा व्यापारी संदीप का कहना है कि कोरोना वायरस की वजह से अंडों की बिक्री पर कोई असर नहीं पड़ा है. क्योंकि, अंडों की बिक्री त्योहारों और बाजार रेट पर निर्भर करती है.

ये भी पढ़ें:विकास नगर: आधुनिकता के दौर में जनजातीय काष्ठ कला विलुप्ति की कगार पर

वहीं, कोरोना वायरस को लेकर भारत सरकार के अलर्ट के बाद दून मेडिकल कॉलेज के चेस्ट स्पेशलिस्ट डॉ. अनुराग अग्रवाल को इसकी निगरानी व रोकथाम के लिए नोडल अधिकारी नामित किया है. डॉ. अग्रवाल का कहना है कि चाइना में एनिमल पोल्ट्री फार्मिंग से ही इस वायरस की शुरुआत हुई थी. ऐसे में यहां भी इस तरह की भ्रांतियां फैली हुई है. क्योंकि, इस तरह के बहुत सारे वायरस पोल्ट्री और मीट प्रोडक्ट से फैलते हैं. लेकिन यहां कोरोना के लिए मांस कितना मुफीद है ये बताना बेहद मुश्किल है. क्योंकि अभी तक इस तरह की कोई स्टडी नहीं हुई है. हालांकि, चाइना ने एहतियातन पोल्ट्री और एनिमल प्रोडक्ट को बैन किया हुआ है. ताकि ये बीमारी आगे न फैल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details