उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव पर कोरोना का 'ग्रहण', कम संख्या में विदेशियों के आने का अनुमान

ऋषिकेश में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव पर कोरोना वायरस का असर दिखने लगा है. इस वायरस के प्रकोप के चलते काफी कम संख्या में विदेशियों के पहुंचने का अनुमान है.

corona
अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव पर दिखने लगा कोरोना का असर

By

Published : Feb 29, 2020, 8:55 AM IST

ऋषिकेश: तीर्थनगरी में एक मार्च से सात मार्च तक आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव पर चीन में फैले जानलेवा कोरोना वायरस का असर देखने को मिल रहा है. इस कारण पर्यटन विभाग की उम्मीद से काफी कम रजिस्ट्रेशन हुआ है. जिससे काफी कम संख्या में विदेशी लोगों के आने का अनुमान है. कोरोना वायरस के चलते कई देशों ने बाहर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव.

चीन में फैले जानलेवा कोरोना वायरस का असर अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव पर भी पड़ा है. पर्यटन विभाग के सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में बड़ी संख्या में विदेशी योग साधक रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं. हालांकि पर्यटन विभाग को उम्मीद थी कि इस साल योग महोत्सव ऐतिहासिक होगा और बड़ी संख्या में विदेशी योग साधक यहां शिरकत करने पहुंचेंगे. लेकिन उम्मीद से काफी कम विदेशी रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुए कई देशों ने देश से बाहर जाने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. यही कारण है कि लोग कम संख्या में यहां पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें:ऋषिकेश: विधानसभा अध्यक्ष ने कुंभ निधि से संचालित विकास कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

वहीं, अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में पहुंचने वाले विदेशी योग साधकों के चलते यहां पर काफी सतर्कता बरतनी पड़ेगी. सरकार के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार आने जाने वाले लोगों की मॉनीटरिंग करती रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details