देहरादून/हरिद्वार: केंद्र सरकार ने हाल ही में हिट एंड रन कानून में संशोधन किया है. जिसमें दोषी ड्राइवर पर सात साल तक की सजा के साथ ही दस लाख रुपये तक का जुर्माना रखा गया है. कानून में बदलाव के बाद हिट एंड रन मामलों में सजा बढ़ गई है, जिससे देश भर में ड्राइवरों का विरोध शुरू हो गया है. जिसका असर देहरादून, हरिद्वार में देखने को मिल रहा है. यहां ड्राइवर यूनियन ने चक्का जाम कर दिया है. जिसके कारण नये साल के पहले दिन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
देहरादून में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के स्टैंडों पर दिखी भीड़: साल 2024 का पहला दिन देहरादून के आम लोगों के लिए मुश्किल भरा रहा. दरअसल, देहरादून में विक्रम और मैजिक जैसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट की हड़ताल के चलते लोगों को आवाजाही में बड़ी परेशानियां रही. घंटों लोग इंतजार करते रहे. पब्लिक ट्रांसपोर्ट के स्टैंडों पर लोगों की भीड़ लगी रही. नये साल पर देहरादून घूमने आये पर्यटक भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट न मिलने के कारण परेशान दिखे.
पढ़ें-पीएम मोदी की 23 एक्सक्लूसिव तस्वीरें, 'यादों' में शामिल उत्तराखंड, जानिये फोटोज के पीछे की कहानी
दरअसल, देहरादून में विक्रम और दूसरे पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर ज्यादातर लोग सफर करते हैं. देहरादून शहर के भीतर करीब एक हजार विक्रम और मैजिक व अन्य वाहन चलते हैं. ये ही आवाजाही के प्रमुख साधन हैं. ऐसे में हड़ताल के चलते आम लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बातचीत में विक्रम चालक दीपक वर्मा ने बताया केंद्र सरकार ने जो कानून लागू किया है उसको लेकर उनमें नाराजगी है. इस पर सरकार विचार करे.