उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ETV Bharat Impact: डोईवाला में सड़क के बीच में था बिजली का खंभा, SDM ने हटवाया - विद्युत विभाग द्वारा खंभा हटा दिया गया

डोईवाला में बीच सड़क पर बिजली का खंभा था. ईटीवी भारत द्वारा खबर दिखाए जाने के बाद उपजिलाधिकारी के निर्देश पर बिजली का खंभा हटाया गया.

electric-pole-removed-in-doiwala
डोईवाला में बिजली का खंभा हटाया गया

By

Published : Jun 16, 2021, 5:24 PM IST

डोईवाला:ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर से बड़ा असर हुआ था. ईटीवी भारत ने बीते दिनों सड़क के बीचों बीच लगे बिजली के खंभे की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. खबर दिखाए जाने के बाद उपजिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए विभाग को सख्त निर्देश दिए. जिसके बाद संबंधित विभाग ने बिजली के खंभे को हटा दिया है.

गौर हो कि बीते 13 जून को ईटीवी भारत द्वारा डोईवाला के भोजपुर में सड़क के बीचों बीच लगे खंभे जो राहगीरों के लिए खतरे का सबब बना हुआ था प्रकाशित की थी. पिछले एक साल में कई राहगीर खंभे से टकराकर घायल हो चुके थे. खबर दिखाने के तीन दिन बाद बिजली के खंभे को हटा दिया गया है.

पढ़ें-सड़क के बीच खड़ा बिजली खंभा राहगीरों के लिए बना मुसीबत

सड़क के बीच से बिजली के खंभे को हटाए जाने के बाद ग्राम प्रधान सोनी चंद ने ईटीवी भारत का धन्यवाद किया है. उपजिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान ने बताया कि ईटीवी भारत द्वारा मामला बताए जाने के बाद विभाग को निर्देशित किया गया था. जिसके बाद विद्युत विभाग द्वारा खंभा हटा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details