देहरादून:कोरोना वायरस के चलते पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच रक्तदान के लिए आगे आने वाले लोगों की संख्या में भी कमी देखने को मिल रही है. बात चाहे राजधानी के अस्पतालों के ब्लड बैंक की हो या फिर आईएमए ब्लड बैंक की. सभी जगह ब्लड डोनेट करने वाले लोग नहीं है. जिसकी वजह से ब्लड बैंक का संचालन मुश्किल होने लगा है.
गौरतलब है कि, प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए बीते 17 दिनों का पूर्ण लॉकडाउन लगातार जारी है. ऐसे में लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. इसी कारण ब्लड बैंकों तक ब्लड डोनेट करने वाले लोग नहीं पहुच रहे हैं. उत्तराखंड इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के सचिव डॉ डीडी चौधरी ने बताया कि सामान्य दिनों में लॉकडाउन से पहले प्रति महीने आईएमए ब्लड बैंक में लगभग 2000 यूनिट ब्लड डोनेट होता था. लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप और लॉकडाउन के चलते वर्तमान में बीते 15 दिनों में महज 150 यूनिट ब्लड ही डोनेट किया गया है.