देहरादून:भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून (Indian Military Academy Dehradun) से देश-विदेश के 387 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट होकर सैन्य अधिकारी बन रहे हैं. इनमें से 319 भारतीय कैडेट्स पीओपी के बाद भारतीय थल सेना (Indian army) में लेफ्टिनेंट बनेंगे. 8 मित्र देश अफगानिस्तान, भूटान, श्रीलंका, नेपाल, मालद्वीप, म्यांमार, तंजानिया और तुर्किस्तान के कुल 68 कैडेट्स पास आउट होकर अपने देश में सैन्य अधिकारी के तौर पर शामिल होंगे.
आईएमए की पासिंग आउट परेड में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर सलामी ले रहे हैं. पासिंग आउट परेड में अनमोल गुरूंग को स्वार्ड ऑफ ऑनर मिला. इसके साथ ही सिल्वर मेडल तुषार सापरा और ब्रॉन्ज मेडल आयुष रंजन को मिला है.