उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

NH 58 पर बिल्डिंग मटेरियल के भंडारण से लोग परेशान, DM के आदेश के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई - ऋषिकेश न्यूज,

एक माह पहले जिलाधिकारी ने सड़क के किनारे जमा बिल्डिंग मटेरियल को हटाने के आदेश भी दिए थे. लेकिन इस पर अधिकारियों द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

बिल्डिंग मटेरियल

By

Published : Sep 8, 2019, 9:25 AM IST

ऋषिकेशःराष्ट्रीय राजमार्ग- 58 पर श्यामपुर रेलवे फाटक के पास पिछले काफी दिनों से रोड़ी, बजरी और ईंट आदि का अवैध रूप से भंडारण किया जा रहा है. इस भंडारण को लेकर कई बार शिकायतें भी हो चुकी हैं, वही यहां से होकर गुजरने वाले लोग कई बार हादसे का शिकार भी हो चुके हैं, लेकिन कई शिकायतों के बावजूद भी सड़क के किनारे जमा किए गए भारी मात्रा में बिल्डिंग मटेरियल को हटाने की जहमत स्थानीय प्रशासन नहीं उठा रहा है. इस अवैध भंडारण से यातायात प्रभावित हो रहा है. साथ ही लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

NH 58 पर बिल्डिंग मटेरियल का अवैध भंडारण.

वहीं लगभग एक माह पहले जिलाधिकारी ने सड़क के किनारे जमा बिल्डिंग मटेरियल को हटाने के आदेश भी दिए थे. लेकिन इस पर अधिकारियों द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि जिला अधिकारी सी रविशंकर ने अवैध भंडारण को हटाने के आदेश दिए, लेकिन 1 माह बीत जाने के बावजूद भी स्थिति जस का तस बनी हुई है. जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद भी स्थानीय प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

यह भी पढ़ेंः देहरादून: अवैध हुक्का बारों पर पुलिस की कार्रवाई, नशा कारोबारियों में मचा हड़कंप

वहीं इस बारे में उप जिलाधिकारी प्रेमलाल से बात की गई तो उनका कहना था कि जिलाधिकारी के आदेश के बाद कांवड़ मेले के समय अवैध भंडारण हटाया गया था. एक बार फिर यह मामला उनके संज्ञान में आया है. अब वे जल्द ही उस पर कार्रवाई करेंगे,

सबसे बड़ी बात यह है कि एनएच-58 बेहद व्यस्ततम सड़क है और इस मार्ग से प्रतिदिन लाखों की संख्या में लोग गुजरते हैं. लेकिन उप जिलाधिकारी की नजर इस और कभी नहीं गई. या यूं कहें जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद भी उप जिलाधिकारी इस पर कोई कार्रवाई नहीं करना चाहते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details