ऋषिकेशःराष्ट्रीय राजमार्ग- 58 पर श्यामपुर रेलवे फाटक के पास पिछले काफी दिनों से रोड़ी, बजरी और ईंट आदि का अवैध रूप से भंडारण किया जा रहा है. इस भंडारण को लेकर कई बार शिकायतें भी हो चुकी हैं, वही यहां से होकर गुजरने वाले लोग कई बार हादसे का शिकार भी हो चुके हैं, लेकिन कई शिकायतों के बावजूद भी सड़क के किनारे जमा किए गए भारी मात्रा में बिल्डिंग मटेरियल को हटाने की जहमत स्थानीय प्रशासन नहीं उठा रहा है. इस अवैध भंडारण से यातायात प्रभावित हो रहा है. साथ ही लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं लगभग एक माह पहले जिलाधिकारी ने सड़क के किनारे जमा बिल्डिंग मटेरियल को हटाने के आदेश भी दिए थे. लेकिन इस पर अधिकारियों द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि जिला अधिकारी सी रविशंकर ने अवैध भंडारण को हटाने के आदेश दिए, लेकिन 1 माह बीत जाने के बावजूद भी स्थिति जस का तस बनी हुई है. जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद भी स्थानीय प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.