उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

DM के निर्देश पर अवैध दुकानों को हटाने का कार्य जारी, BJP मंडल अध्यक्ष ने पालिका पर लगाए गंभीर आरोप - मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल

जिलाधिकारी के निर्देश पर मूसरी पालिका अवैध दुकानों को हटाने का कार्य कर रही है. आरोप है कि बिना विभागों की अनुमति लिए मसूरी पालिका ने मसूरी किक्रेंग पेट्रोल पंप के पास 20 अनाधिकृत दुकानों का निर्माण कराया था.वहीं मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने इस मामले में पालिका पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Illegal shops removed in Mussoorie on DM instruction
अवैध दुकानों को हटाने का कार्य जारी

By

Published : Nov 13, 2022, 12:31 PM IST

Updated : Nov 13, 2022, 1:30 PM IST

मसूरी: नगर पालिका प्रशासन ने मसूरी किक्रेंग पेट्रोल पंप के पास अनाधिकृत रूप से वेंडर जोन के नाम पर 20 दुकानों का निर्माण कराया गया था. इन अनाधिकृत दुकानों को संबंधित विभागों की आपत्ति के बाद जिलाधिकारी देहरादून के निर्देशों के बाद हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. वहीं मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा पालिका प्रशासन ने किक्रेंग पेट्रोल पंप के पास बनी अनाधिकृत दुकानों को वैध दिखाने के लिए पीएम वेंडर जोन का नाम दिया गया. साथ ही प्रधानमंत्री की फोटो लगे पोस्टर को अनाधिकृत निर्माण स्थल पर लगा दिया, लेकिन जिलाधिकारी के निर्देश पर दुकानों को हटाने पहुंचे प्रशासन की टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगे बोर्ड को नीचे उतार कर फेंक दिया. इस मामले को लेकर उन्होंने जिलाधिकारी देहरादून, एसडीएम मसूरी, मसूरी पुलिस और भाजपा के प्रदेश संगठन को शिकायत की है.

बोर्ड को लेकर भाजपा में आक्रोश:बता दें कि पूर्व में नगर पालिका प्रशासन द्वारा बनाई गई अवैध वेंडर जोन के नाम पर बनी दुकानों को बचाने के लिए पीएम वेंडर जोन योजना का नाम दिया गया. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगे बोर्ड को इन अवैध दुकानों पर लगा दिया गया, लेकिन जिलाधिकारी के निर्देश पर इन अवैध दुकानों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है. अवैध दुकान हटाने के दौरान प्रशासन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगे बोर्ड को हटा दिया. वहीं, बोर्ड को निर्माण स्थल पर फेंका देख मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल और कार्यकर्ताओं भड़क गए. पीएम मोदी की फोटो लगे पोस्टर को फेंके जाने को लेकर उन्होंने पालिका प्रशासन की कड़े शब्दों में निंदा की. मामले में मोहन पेटवाल ने मसूरी कोतवाली में पालिका प्रशासन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

BJP मंडल अध्यक्ष ने पालिका पर लगाए गंभीर आरोप

डीएम के निर्देश पर हो रही कार्रवाई:बता दें कि पूर्व में नगर पालिका प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की अनुमति लिए बिना अनाधिकृत रूप से 20 दुकानों का निर्माण करवा दिया. जिसका संज्ञान लेते हुए तीनों विभागों ने पालिका को नोटिस देकर तत्काल दुकानों को हटाने के निर्देश दिए. तीनों विभागों के अधिकारियों ने बताया कि किक्रेंग पेट्रोल पंप के मोड़ पिन पाइंट बैंड है, जहां पर दुर्घटना की संभावना सबसे ज्यादा होती है. फिर भी नगर पालिका ने बिना किसी विभाग के अनुमति लिए दुकानों का निर्माण करा दिया.
ये भी पढ़ें:पीएम के पूर्व सलाहकार और उत्तराखंड सहकारिता सचिव का काशीपुर दौरा, अरोमा पार्क का किया निरीक्षण

नगर पालिका पर लगाए आरोप: विभागों की आपत्ति का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने अवैध दुकानों को हटाने के निर्देश दिए हैं. जिसके अनुपालन में दुकानों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है. मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा पालिका प्रशासन ने किक्रेंग पेट्रोल पंप के पास बनी अनाधिकृत दुकानों को वैध दिखाने के लिए पीएम वेंडर जोन का नाम दिया गया. साथ ही प्रधानमंत्री की फोटो लगे पोस्टर को अनाधिकृत निर्माण स्थल पर लगा दिया, लेकिन जिलाधिकारी के निर्देश पर दुकानों को हटाने पहुंचे प्रशासन की टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगे बोर्ड को नीचे उतार कर फेंक दिया. जिसे भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी.

उन्होंने कहा मसूरी पालिका प्रशासन अपने काले कारनामों को छुपाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का इस्तेमाल कर रही है. जिसका वह लगातार विरोध कर रहे हैं. इस मामले को लेकर उन्होंने जिलाधिकारी देहरादून, एसडीएम मसूरी, मसूरी पुलिस और भाजपा के प्रदेश संगठन को शिकायत की है. साथ ही पालिका के लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

जानिए क्या बोले जिम्मेदार:वहीं, मामले को लेकर जब ईटीवी भारत संवाददाता ने मसूरी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी से फोन पर बात की तो, उन्होंने कहा कि पालिका प्रशासन जिलाधिकारी के निर्देश पर किक्रेंग पेट्रोल पंप के पास बने दुकानों को हटाने का काम कर रहा है, लेकिन पीएम मोदी की फोटो लगे पोस्टर को पालिका प्रशासन ने नहीं फेंका, लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों ने षड्यंत्र के तहत पोस्टर को उल्टा रख दिया है. ऐसे में उन्होंने अज्ञात के खिलाफ मसूरी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराया है और कार्रवाई की मांग की है.

Last Updated : Nov 13, 2022, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details