उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोईवाला में अवैध प्लॉटिंग का खेल जारी, डीएम ने भू माफिया के खिलाफ की कार्रवाई - भू माफिया के खिलाफ कर्रवाई

डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग का खेल जारी है. जिस पर जिलाधिकारी संज्ञान में लेते हुए भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

etv bharat
अवैध प्लॉटिंग

By

Published : Mar 15, 2020, 5:46 PM IST

डोईवाला:सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की डोईवाला विधानसभा में अवैध प्लॉटिंग का खेल जारी है. इसके पहले से भू माफिया अवैध प्लॉटिंग को अंजाम दे रहे हैं. यहां सरकारी भूमि को खुर्द-बुर्द करके अवैध प्लॉटिंग की जा रही है. जिससे हरे-भरे खेत खलिहान कंक्रीट के जंगल में बदल रहे हैं. वहीं, जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि अवैध प्लॉटिंग को किसी भी कीमत पर होने नहीं दी जाएगी और भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

डोईवाला में अवैध प्लॉटिंग का खेल जारी.

बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की डोईवाला विधानसभा में भू माफिया एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं. डोईवाला के माजरी ग्रांट, भानियावाला और दूधली आदि क्षेत्रों में भू माफिया जमीनों को खुर्द-बुर्द करके अवैध प्लॉटिंग को अंजाम दे रहे हैं. वहीं, खेतों से सटी सरकारी भूमि पर भी अवैध प्लॉटिंग की जा रही है, जिससे हरे भरे खेत खलियान कंक्रीट के जंगल में तब्दील हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस ने CM त्रिवेंद्र पर साधा निशाना, कहा- खनन और शराब माफिया के इशारे पर नाच रही सरकार

जिलाधिकारी एवं सचिव मसूरी-दून विकास प्राधिकरण आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि जहां कहीं भी अवैध प्लॉटिंग की शिकायत मिलती है. भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया जाएगा. अभी तक सैकड़ों जगहों पर अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया है. आगे भी इस तरह की अवैध प्लॉटिंग की शिकायत पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. इतना ही नहीं अवैध प्लॉटिंग करने वालों से वसूली भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details