मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में इन दिनों अवैध पार्किंग आपातकालीन सेवा पर भारी पड़ रही है. मसूरी के सरकारी अस्पताल के संपर्क मार्ग के दोनों ओर होटल स्वामियों द्वारा अनाधिकृत रूप से पार्किंग कराई जा रही है. जिससे आपातकालीन स्थिति में मरीजों को अस्पताल तक ले जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
मरीजों के लिए परेशानी का सबब बनी अवैध पार्किंग बता दें, बीते शनिवार को मसूरी कैंपटी मार्ग पर हुए हादसे में 9 लोगों में से 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सभी घायलों को एंबुलेंस, निजी वाहनों और मोरसाइकिल की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया था. इस दौरान अस्पताल के पास ग्रीन चौक से अस्पताल तक व अस्पताल के आगे कैमल बैक रोड पर होटल स्वामी द्वारा अनाधिकृत रूप से सड़क किनारे वाहनों को पार्क कराया गया था. जिससे घायलों को अस्पताल पहुंचाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी थी.
पढ़ें- शर्मनाकः दहेज में नहीं मिला बोलेरो तो शादी से दो हफ्ते पहले ही तोड़ दिया रिश्ता, लड़की पक्ष पहुंचा कोतवाली
लोगों का कहना है कि शहर की समस्या शासन-प्रशासन को नहीं दिखाई दे रही है. जिससे स्थानीय लोगों के साथ ही मरोजों को रोजाना परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है. स्थानीय लोगों का साफ तौर पर कहना है कि ग्रीन चौक से अस्पताल तक किसी भी प्रकार के वाहनों की पार्किंग नहीं होनी चाहिए. नैनीताल की तर्ज पर मसूरी में भी होटल स्वामियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.
इस मसले पर सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर जल्द ही शासन प्रशासन ने इसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो वो हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. मसूरी सेंट मैरी अस्पताल के डॉक्टर प्रदीप राणा का भी मानना है कि आपातकालीन में मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में अनाधिकृत पार्किंग परेशानी की सबब बनती है.
मसूरी कोतवाल भावना कैंथोला का कहना है कि मसूरी-कैंपटी मार्ग पर हादसे की सूचना मिलते ही उन्होंने मसूरी से सेंट मैरी अस्पताल जाने वाले मार्ग को जीरो जोन कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि मसूरी में पार्किंग का अभाव है, जिस कारण पर्यटक अपने वाहनों को सड़क किनारे पार्क कर देते हैं. ऐसे में वो कैमल बैक रोड स्थित होटल मालिकों से वार्ता करेंगी और अवैध पार्किंग न करने की हिदायत देंगी.