शिवाजीनगर में अवैध खनन 4 परिवारों को खतरा ऋषिकेश: शिवाजी नगर में ढांग में खनन की वजह से चार परिवारों को घर ढहने का डर सता रहा है. लोगों का कहना है कि अवैध खनन के कारण उनके घरों को खतरा पैदा हुआ है. शिकायत करने के बावजूद प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है और ना ही सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं.
स्थानीय निवासी अनिल कुमार ने बताया कि वह पत्नी और भाई समेत 6 लोगों के साथ रहते हैं. घर के पास अवैध खनन से लगातार मिट्टी गिर रही है. बारिश में आईडीपीएल की पानी की निकासी के लिए बना नाला भी गिर चुका है. मिट्टी का कटाव अब उनके घर में पहुंच गया है. ऐसे में कोई ठिकाना नहीं होने के चलते मजबूरन उन्हें घर में ही परिवार के साथ रहना पड़ रहा है.
सुरक्षा और कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित परिवार बच्चों को साथ लेकर बीते दिन तहसील पहुंचे, लेकिन दिनभर इंतजार करने के बावजूद उन्हें तहसील में अधिकारी नहीं मिले. प्रभावित विद्यानंद झा ने बताया कि चार परिवारों में बच्चों समेत कुल 23 लोग हैं. अभी सिर्फ चार परिवारों को यह खतरा है. जल्द सुरक्षा के इंतजाम नहीं हुए, तो भू-कटाव आसपास के अन्य परिवारों के लिए भी खतरे का सबब बनेगा.
ये भी पढ़ें:सूखा बंदरगाह के निर्माण कार्य में नियमों की अनदेखी, लोगों को सता रहा बाढ़ का खतरा!
ऋषिकेश एसडीएम सौरभ असवाल ने बताया कि इस मामले में टीम गठित की जा रही है. टीम को मौके पर भेजकर जांच कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के वैकल्पिक इंतजाम के साथ अवैध खनन करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:रामनगर कोसी रेंज में अवैध खनन मामले पर सुनवाई, HC ने कोर्ट कमिश्नर नियुक्त करने के दिए आदेश