उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: पुलिस-प्रशासन की आंखों में धूल झोंक रहे खनिज माफिया, अवैध खनन का खेल बदस्तूर जारी - उत्तराखंड पुलिस

देहरादून में डीआईजी अरुण मोहन जोशी की सख्ती के बावजूद पछवा दून इलाके में धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है. टोंस व यमुना नदी के अलावा अन्य प्रतिबंधित नदियों में भैंसा-बुग्गी, घोड़ा-गाड़ी और छोटे लोडिंग वाहनों से खनन जारी है.

Illegal mining in dehradun.
देहरादून में किया जा रहा अवैध खनन.

By

Published : Feb 15, 2020, 9:27 AM IST

देहरादून: राजधानी में डीआईजी के सख्त रुख के बावजूद अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है. देहरादून में पुलिस-प्रशासन के लाख दावों के बावजूद नदियों में अवैध खनन का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. पछवा दून इलाके में नदियों से लगातार खनन किया जा रहा है.

देहरादून में किया जा रहा अवैध खनन.

खनन माफिया पुलिस-प्रशासन की आंखों में धूल झोंक बड़े वाहनों की जगह छोटे वाहनों की आड़ में नदियों से लगातार खनन कर रहा है. देहरादून के पछवादून के अंतर्गत आने वाली टोंस व यमुना नदी के अलावा अन्य प्रतिबंधित नदियों से अब ट्रैक्टर, ट्रकों व डंपरों की जगह भैंसा-बुग्गी, घोड़ा-गाड़ी व छोटे लोडिंग वाहनों द्वारा भारी मात्रा में खनन किया जा रहा है.

पढ़ें:उत्तराखंडः संतों को भू-समाधि के लिए मिलेगी जमीन, महाकुंभ से पहले सरकार ने लिया बड़ा फैसला

राजधानी देहरादून की कमान संभालने के पहले दिन से ही डीआईजी अरुण मोहन जोशी अवैध खनन पर अंकुश लगाने की बात कह रहे है. इसके बावजूद धड़ल्ले से हो रहाअवैध खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है. जो कई गंभीर सवाल खड़े कर रहा है.

पढ़ें:खनन माफिया ने वन विभाग की टीम पर किया हमला, जब्त वाहन को छुड़ाकर हुए फरार

देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी का कहना है कि अवैध खनन की शिकायतों लगातार मिल रही है. डीआईजी अरुण जोशी के मुताबिक सख्त आदेशों के बावजूद अगर किसी थाना-चौकी स्तर पर इस मामलें में लापरवाही बरती जा रही है तो आरोपित पुलिस-कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details