उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून के मोहब्बेवाला में कच्ची शराब की भट्ठी पकड़ी, एक गिरफ्तार - Anti Drugs Task Force

एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स ने देहरादून के मोहब्बेवाला में दबिश देकर कच्ची शराब की भट्ठी पकड़ी है. इस दौरान टीम ने मौके से 25 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Dehradun Raw Liquor
Dehradun Raw Liquor

By

Published : Sep 24, 2021, 7:42 PM IST

देहरादून:कोतवाली पटेल नगर की ADTF (एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स) टीम ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एडीटीएफ की टीम ने मोहब्बेवाला क्षेत्र में दबिश देकर कच्ची शराब की भट्ठी चलाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही मौके से 25 लीटर कच्ची शराब, भट्ठी में प्रयुक्त गैस सिलेंडर समेत शराब बनाने के अन्य उपकरण बरामद किये हैं.

बता दें, कोतवाली पटेल नगर को लंबे समय से मोहब्बेवाला के धारावाली गोल मार्केट में कच्ची शराब की भट्ठी चलाए जाने की सूचना मिल रही थी. इस पर एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स की टीम ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर भट्ठी लगाकर कच्ची शराब तैयार कर रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से भट्ठी में प्रयुक्त 12 गैस सिलेंडर, लोहे का एक छोटा ड्रम, गैस चूल्हा समेत अन्य उपकरण बरामद किये हैं. साथ ही 500 लीटर लहन नष्ट को किया है.

पढ़ें- रेप मामले में भाई को फांसी की सजा, बिन मां-बाप की बच्ची की 6 महीने तक लूटी अस्मत

एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया की पकड़े व्यक्ति से पूछताछ कर उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है. साथ ही आरोपी के खिलाफ थाना पटेल नगर में धारा 60(2) आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है, जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details