देहरादून:कोतवाली पटेल नगर की ADTF (एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स) टीम ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एडीटीएफ की टीम ने मोहब्बेवाला क्षेत्र में दबिश देकर कच्ची शराब की भट्ठी चलाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही मौके से 25 लीटर कच्ची शराब, भट्ठी में प्रयुक्त गैस सिलेंडर समेत शराब बनाने के अन्य उपकरण बरामद किये हैं.
बता दें, कोतवाली पटेल नगर को लंबे समय से मोहब्बेवाला के धारावाली गोल मार्केट में कच्ची शराब की भट्ठी चलाए जाने की सूचना मिल रही थी. इस पर एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स की टीम ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर भट्ठी लगाकर कच्ची शराब तैयार कर रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से भट्ठी में प्रयुक्त 12 गैस सिलेंडर, लोहे का एक छोटा ड्रम, गैस चूल्हा समेत अन्य उपकरण बरामद किये हैं. साथ ही 500 लीटर लहन नष्ट को किया है.