उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से हो रही शराब की बिक्री, ETV Bharat ने खोली पोल - uttarakhand news

धर्मनगरी ऋषिकेश में इन दिनों अवैध शराब की बिक्री का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है. स्थानीय लोगों की शिकायत के बावजूद प्रशासन बेखबर है.

rishikesh
अवैध शराब

By

Published : Feb 4, 2020, 4:54 PM IST

ऋषिकेश: तीर्थनगरी के नाम से मशहूर ऋषिकेश इन दिनों अवैध शराब की बिक्री का गढ़ बन गया है. पुलिस की नाक के नीचे अवैध शराब की बिक्री हो रही है. इसके बावजूद प्रशासन बेखर है. अवैध शराब की बिक्री से आसपास का माहौल खराब हो रहा है. जिसकी शिकायत स्थानीय लोग कई बार कोतवाली में कर चुके हैं, लेकिन पुलिस के सुस्त रवैये के कारण ऋषिकेश के परशुराम चौके के पास झुग्गी झोपड़ी में नशे का खेल धड़ल्ले से चल रहा है. आलम यह है कि राष्ट्रीय अवकाश के दिन भी यहां शराब की बिक्री होती है.

अवैध शराब

बता दें कि तीर्थनगरी ऋषिकेश में शराब पूरी तरह प्रतिबंधित है. इसके बावजूद नगर में धड़ल्ले से शराब की बिक्री हो रही है. वहीं अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने में कोतवाली ऋषिकेश नाकाम होती दिख रही है. ताजा मामला परशुराम चौक के पास झुग्गी झोपड़ियों का हैं. जहां बच्चों के द्वारा अवैध शराब की बिक्री की जा रही है. क्षेत्र में शराब की अवैध बिक्री से लगातार आस-पास का महौल खराब हो रहा है. जिसको लेकर आस-पास के स्थानीय लोगों में पुलिस के खिलाफ रोष है.

इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों की शिकायत के बावजूद भी कोई कार्रवाई होती नहीं दिखी रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां अवैध शराब की बिक्री के साथ-साथ अन्य नशीले पदार्थों की भी बिक्री होती है. जिसके कारण नशे के सौदागरों के हौंसले बुलंद हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से इस मामले शिकायत करने की बात कही है.

ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी की फिजाओं में घुल रहा नशे का जहर, बढ़ता जा रहा हुक्के का चलन

अवैध शराब की बिक्री को लेकर एसपी देहात परमेंद्र डोभाल का कहना है कि समय-समय पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. अगर इस तरह का मामला संज्ञान में आता है तो कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें देहरादून जहरीली शराब कांड के बाद देहरादून पुलिस कप्तान अरुण मोहन जोशी ने कहा था कि जिस थाना क्षेत्र में शराब की तस्करी या बिक्री होती पायी जाएगी तो उस क्षेत्र के संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अब देखना होगा कि पुलिस कप्तान इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details