डोईवाला:विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भू- माफिया ग्राम समाज की खाली पड़ी जमीन पर अवैध कब्जे करने से बाज नहीं आ रहे हैं. यहां तक की भू-माफिया ने माजरी ग्रांट ग्राम सभा के अंतर्गत खेल मैदान के लिए छोड़ी गई जमीन पर ही प्लाटिंग कर डाली और पक्के मकान भी बना लिए हैं, लेकिन ग्राम पंचायत की शिकायत के बाद तहसीलदार प्रशासन की टीम ने अवैध कब्जे को हटवा दिया.
डोईवाला में खेल मैदान पर किए अतिक्रमण पर चला 'पीला पंजा' - तहसीलदार रेखा आर्य
डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के माजरी ग्रांट ग्राम सभा में तहसील प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन ने खेल के मैदान से अतिक्रमण को हटावाया. जिसके बाद जमीन को प्रशासन ने ग्राम सभा को सौंप दिया है.
तहसीलदार रेखा आर्य ने बताया कि माजरी ग्रांट ग्राम सभा में कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा था और नोटिस देने के बाद भी अवैध कब्जे को हटाया नहीं जा रहा था. आज तहसील प्रशासन की टीम द्वारा कब्जा हटाने का कार्य किया गया और लगभग 30 बीघा जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराकर ग्राम पंचायत के सुपुर्द कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें :जॉलीग्रांट एयरपोर्ट में घुसे गुलदार को किया रेस्क्यू, प्रशासन ने ली राहत की सांस
ग्राम प्रधान अनिल पाल ने बताया कि माजरी ग्रांट में खेल मैदान के लिए जमीन प्रस्तावित है और कुछ भू- माफिया द्वारा जमीन को कब्जाने का प्रयास किया जा रहा था. जिसकी शिकायत प्रशासन को दी गई थी और बृहस्पतिवार को जमीन को खाली करवा दिया गया है, जमीन के खाली होने के बाद जमीन का उपयोग खेल मैदान और अन्य विकास कार्यों के लिए किया जाएगा.