उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डीएम के आदेश का पालन नहीं कर रहे अधिकारी, अतिक्रमण हादसों को दे रहा दावत - उत्तराखंड न्यूज

ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने हाई-वे के किनारे अतिक्रमण कर बिल्डिंग मटेरियल के सामान रेत बजरी, सीमेंट ईट का ढेर लगाया है. साथ ही सड़क के किनारे अपना कब्जा जमाया है. मामले पर प्रशासनिक अधिकारी मूकदर्शक बने हुए है.

illegal encroachment

By

Published : Jul 21, 2019, 5:24 PM IST

ऋषिकेशःतीर्थनगरी में अवैध अतिक्रमण हटने का नाम नहीं ले रहा है. प्रशासन की कार्रवाई के बावजूद हालत जस के तस हैं. इसी कड़ी में इनदिनों राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर सड़क के किनारे भारी मात्रा में रेत, बजरी समेत ईटों का ढेर लगा है. इनकी वजह से कई बार हादसे भी हो चुके हैं, लेकिन जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रखा जा रहा बिल्डिंग मटेरियल.

दरअसल, ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने हाई-वे के किनारे अतिक्रमण कर बिल्डिंग मेटेरियल के सामान रेत बजरी, सीमेंट ईट का ढेर लगाया है. साथ ही सड़क के किनारे अपना कब्जा जमाया है. सड़क के किनारे लगे ढेर की वजह से कई बार जाम की स्थिति पैदा हो जाती है. इतना ही नहीं कई बार हादसे भी हो चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः NSA अजीत डोभाल के नाम से ग्रामीण को मिली धमकी, सुरक्षा की लगाई गुहार

अतिक्रमण से स्कूली छात्र-छात्राओं को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मामले को लेकर कई बार स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत उप जिलाधिकारी से भी की, लेकिन मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. आलम ये है कि सड़क किनारे मेटेरियल धड़ल्ले से जमा किया जा रहा है. जिस पर प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है.

गौर हो कि बीते 19 जुलाई को जिलाधिकारी सी. रविशंकर ऋषिकेश दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने उप जिलाधिकारी को सड़क के किनारे से मटेरियल हटाने के आदेश दिए थे. साथ ही संबंधित विभाग से मटेरियल हटाने के लिए नोटिस भी जारी करने को कहा था. उन्होंने मटेरियल ना हटाने पर उसे जब्त कर ऑक्शन करने के निर्देश दिए थे, लेकिन उनके आदेशों को दरकिनार कर उप जिलाधिकारी समेत संबंधित अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details