उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डालनवाला में अधिकारियों की शह पर निगम की भूमि पर कब्जा, पार्षदों ने की कार्रवाई की मांग - illegal encroachment in nigam land at dehradun

पार्षदों का कहना है कि निगम के अधिकारियों की तरफ से उन्हें कोई भी संतुष्ट जवाब नहीं मिला. ऐसे में कहीं न कहीं यह लगता है कि भू माफिया के साथ नगर निगम के कर्मचारियों की मिलीभगत है. जिसके कारण भू माफिया निगम की भूमि पर कब्जा कर रहे हैं.

Nagar nigam dehradun
डालनवाला में अधिकारियों की शह पर निगम की भूमि पर कब्जा

By

Published : Mar 8, 2022, 10:17 PM IST

देहरादून: डालनवाला के माधोराम सोसाइटी के पास नगर निगम की करोड़ों की भूमि हो रही खुर्द-बुर्द के खिलाफ आज कई पार्षद नगर निगम पहुंचे थे. इस दौरान नगर निगम में सभी अधिकारी गायब हो गए. जिसके बाद पार्षदों ने चेतावनी दी है कि अगर अधिकारियों की तरफ से इस मामले में कोई संतुष्ट जवाब नहीं मिलता है तो 13 मार्च को नगर आयुक्त दफ्तर के बाहर धरना देंगे. साथ ही निगम की जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जों पर एसआईटी की जांच की मांग करेंगे.

बता दें कि बीते 3 मार्च को भू माफिया के द्वारा नगर निगम की भूमि पर जो खुर्द- बुर्द हो रही है उसके संदर्भ में नगर आयुक्त से मुलाकात कर पार्षदों ने भू माफिया और उनके साथ मिले हुए अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर ज्ञापन सौंपा था. वहीं, जब अब इस संदर्भ में सभी पार्षद नगर निगम पहुंचे तो निगम के अधिकारी और जांच कमेटी के पदाधिकारी निगम से नदारद मिले. वहीं, पार्षदों ने पूरे डेढ़ घंटे अधिकारियों का इंतजार किया और उन्हें कई मर्तबा फोन भी किया लेकिन अधिकारियों ने फोन रिसीव नहीं किया.

पढ़ें-CM धामी ने पत्नी संग किए हनोल और महासू देवता के दर्शन, पारंपरिक नृत्य में हुए शामिल

पार्षद भूपेंद्र कठैत ने बताया कि अधिकारियों की तरफ से उन्हें कोई भी संतुष्ट जवाब नहीं मिला. ऐसे में कहीं न कहीं यह लगता है कि भू माफिया के साथ नगर निगम के कर्मचारियों की मिलीभगत है. जिसके कारण भू माफिया निगम की भूमि पर कब्जा कर रहे हैं. इसी क्रम में सभी पार्षदों ने वहां पर मौजूद भूमि विभाग और हाउस टैक्स के अधिकारियों को बताया कि आगामी 13 मार्च को सभी पार्षद नगर आयुक्त दफ्तर के बाहर धरना देंगे और निगम की जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जों पर एसआईटी की जांच की मांग करेंगे. साथ ही दोषी अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग भी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details