देहरादून: डालनवाला के माधोराम सोसाइटी के पास नगर निगम की करोड़ों की भूमि हो रही खुर्द-बुर्द के खिलाफ आज कई पार्षद नगर निगम पहुंचे थे. इस दौरान नगर निगम में सभी अधिकारी गायब हो गए. जिसके बाद पार्षदों ने चेतावनी दी है कि अगर अधिकारियों की तरफ से इस मामले में कोई संतुष्ट जवाब नहीं मिलता है तो 13 मार्च को नगर आयुक्त दफ्तर के बाहर धरना देंगे. साथ ही निगम की जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जों पर एसआईटी की जांच की मांग करेंगे.
बता दें कि बीते 3 मार्च को भू माफिया के द्वारा नगर निगम की भूमि पर जो खुर्द- बुर्द हो रही है उसके संदर्भ में नगर आयुक्त से मुलाकात कर पार्षदों ने भू माफिया और उनके साथ मिले हुए अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर ज्ञापन सौंपा था. वहीं, जब अब इस संदर्भ में सभी पार्षद नगर निगम पहुंचे तो निगम के अधिकारी और जांच कमेटी के पदाधिकारी निगम से नदारद मिले. वहीं, पार्षदों ने पूरे डेढ़ घंटे अधिकारियों का इंतजार किया और उन्हें कई मर्तबा फोन भी किया लेकिन अधिकारियों ने फोन रिसीव नहीं किया.