उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: विधवा आश्रम की जमीन पर भूमाफिया करा रहे अवैध निर्माण, SDM ने रुकवाया - विधवा आश्रम की जमीन पर अवैध निर्माण

ऋषिकेश में मनीराम रोड स्थित विष्णु आश्रम की जमीन पर भूमाफिया ने अवैध रूप से निर्माण कराया जा रहा है. एसडीएम ने मामले की शिकायत मिलते ही कानूनगो को मौके पर भेजकर निर्माण रुकवा दिया गया है. साथ ही निर्माकर्ता को एसडीएम ने तबल किया है.

Rishikesh Widow Ashram
ऋषिकेश विधवा आश्रम

By

Published : Nov 1, 2020, 4:37 PM IST

ऋषिकेश:तीर्थ नगरी ऋषिकेश में भूमाफिया के हौसले कितने बुलंद हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भूमाफिया द्वारा विधवा आश्रम को खुर्दबुर्द कर निर्माण किया जा रहा था, जिसकी शिकायत मिलने के बाद उप जिलाधिकारी ने कानूनगो ने मौके पर भेजकर निर्माण रुकवा दिया है.

विधवा आश्रम की जमीन पर भूमाफिया करा रहे अवैध निर्माण.

ऋषिकेश में मनीराम रोड स्थित विष्णु आश्रम को विधवा महिलाओं के लिए बनाया गया है. वहां पर महिलाएं रहती भी हैं. इन सब के बावजूद भी भूमाफिया ने आश्रम को खुर्द खुर्द कर निर्माण शुरू कर दिया. इस मामले की शिकायत ऋषिकेश उप जिलाधिकारी को की गई, जिसके बाद उप जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए मौके पर कानूनगो को भेजा.

पढ़ें- 1000 साल तक राम मंदिर के टिके रहने पर हुआ मंथन

मौके पर पहुंचे कानूनगो ने तत्काल अवैध निर्माण को रुकवाया. साथ ही निर्माणकर्ता को अपने कागजात लेकर उप जिलाधिकारी के समक्ष पेश होने के आदेश दिए. उन्होंने बताया कि इस आश्रम में अभी भी कुछ महिलाएं रह रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details