मसूरी: मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण ने मसूरी शहर के लाइब्रेरी क्षेत्र में एक अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया. कश्मीरा एस्टेट के निकट मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण ने ये कार्रवाई की.
एमडीडीए के सहायक अभियंता अतुल गुप्ता ने बताया कि लाइब्रेरी क्षेत्र के निकट कश्मीरा एस्टेट में एक अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि एसडीएम के निर्देश पर अवैध निर्माण के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है. एक्शन टीम में जेई महिपाल अधिकारी, संजीव सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
मसूरी के लाइब्रेरी इलाके में ढहाया गया अवैध निर्माण - MDDA action
एमडीडीए ने मसूरी में अतिक्रमणकारियों को सख्त संदेश दिया है. प्राधिकरण की टीम ने यहां अवैध निर्माण ढहा दिया.
![मसूरी के लाइब्रेरी इलाके में ढहाया गया अवैध निर्माण Mdda Mussoorie action](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10779450-1034-10779450-1614272300498.jpg)
मसूरी समाचार
एमडीडीए के सहायक अभियंता अतुल गुप्ता ने बताया कि शहर में बिना मानचित्र स्वीकृति के अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.