देहरादून: राजधानी के थाना वसंत विहार इलाके में किराए के मकान में रह रहे 27 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली. हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के रहने वाले अपूर्व सूद का शव पंखे से लटका मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ें: लिफ्ट देकर करते थे लोगों के सामान पर हाथ साफ, 4 बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे
देहरादून के वसंत विहार इलाके में रह रहा अपूर्व सूद IIT रुड़की से एमटेक (सिविल इंजीनियरिंग) कर उत्तराखंड स्टेट एप्लीकेशन सेंटर में रिसर्च कर रहा था. बीते शनिवार को सुबह से शाम तक अपूर्व अपने कमरे से बाहर नहीं आया. जिसके बाद मकान मालिक अनिरुद्ध गुजराल ने कमरे का दरवाजा खोला तो अपूर्व का शव पंखे से लटका देख उनके होश उड़ गये.