देहरादून: उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले चिंता का सबब बने हुए हैं. उत्तराखंड में प्रतिदिन कोरोना संक्रमण को लेकर 500 सैंपलिंग की क्षमता है. इसकी क्षमता को और अधिक बढ़ाने के लिए राज्य सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में प्रतिदिन 500 सैंपल लिए जाने की कैपेसिटी है. साथ ही आने वाले कुछ दिनों में सैंपलिंग कैपेसिटी को बढ़ाते हुए कुछ नई जगहों पर भी सैंपलिंग की शुरुआत की जाएगी.
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि इसके साथ साथ देहरादून में मौजूद केंद्रीय पेट्रोलियम संस्थान में भी जल्द ही कोविड-19 की सैंपलिंग शुरू की जाएगी. इस संबंध में मुख्य सचिव द्वारा बताया गया कि आईआईपी देहरादून द्वारा यह प्रस्ताव रखा गया था कि उनके पास भी विशेषज्ञ हैं और वह भी कोरोना संक्रमण को लेकर सैंपलिंग का काम कर सकते हैं.