देहरादून: निश्चित तौर से आने वाला दौर पीएनजी यानी पाइप नेचुरल गैस का है. जिसको लेकर देश में युद्ध स्तर पर काम चल रहा है. उत्तराखंड की बात करें तो पीएनजी गैस को लेकर काम शुरू हो चुका है. हरिद्वार में पीएनजी गैस कनेक्शन की शुरुआत हो चुकी है तो वहीं, निकट भविष्य में देहरादून शहर को भी पीएनजी गैस लाइन के लिए तैयार किया जा रहा है.
देहरादून में मौजूद भारतीय पेट्रोलियम संस्थान (IIP) में इन गैसों के इस्तेमाल करने के लिए एक खास तरह के बर्नर यानी चूल्हे का आविष्कार किया गया है. जिसके उपयोग से 30 फीसदी तक गैस की बचत की जा सकेगी.
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए इस पीएनजी बर्नर के अविष्कारक वैज्ञानिक डॉ. एके जैन ने बताया कि यह स्टोव पूरी तरह से पीएनजी गैस के लिए डेडकेटेड स्टॉप है. पीएनजी यानी नेचुरल गैस एलपीजी गैस से बिल्कुल अलग तरह की गैस होती है. यह हवा से हल्की होती है जबकि, एलपीजी हवा से भारी होती है. उन्होंने बताया कि इस चूल्हे की मिक्सिंग ट्यूब, बर्नर इत्यादि सभी कंपोनेंट पीएनजी गैस के मद्देनजर बिल्कुल अलग तरह से डिजाइन किए गए हैं.
ये भी पढ़े: रिहायशी इलाके में हाथी की धमक से खौफजदा लोग, निजात दिलाने की मांग