ऋषिकेशः चारधाम यात्रा मार्ग एनएच 94 पर ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य के चलते यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. एनएच अधिकारियों और निर्माणाधीन कंपनी की लापरवाही के कारण अब तक चारधाम यात्रा की सड़कों का काम पूरा नहीं हो पाया है. यात्रा मार्ग पर सैकड़ों वाहनों की आवाजाही होती हैं, लेकिन निर्माण कार्यों में ठेकेदारों द्वारा अनियमितताएं बरती जा रही हैं.
सड़क किनारे से मालवा नहीं हटाया जा रहा है, जिससे दुर्घटना को बढ़ावा मिल रहा है. कई जगहों पर मलबा आने से सड़क भी बंद हो रही है, जिससे यात्रियों को घंटों जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है. ऋषिकेश से चंबा और चम्बा से उत्तरकाशी के अंतर्गत ऑल वेदर रोड के तहत बनाई जा रहीं सड़कों का हाल बुरा है. सड़कों का अधूरा काम और मानकों की अनदेखी सामने आई है जिसका कारण एनएच अधिकारियों और निर्माणाधीन कंपनी की लापरवाही रही.
दरअसल जिला प्रशासन ने साफ निर्देश दिए हैं कि सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जाए जिससे यात्रियों को धूल का सामना ना करना पड़े, लेकिन सड़कों पर पानी नहीं डाला जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिरने वाले बोल्डर और पत्थरों को तुरंत मार्ग से हटाने के भी निर्देश दिए गए हैं, लेकिन इसका भी पालन नहीं किया जा रहा है जिस वजह से कई घंटों जाम लगा रहता है.