देहरादून:करोड़ों के चिटफंड-किट्टी घोटाले को लेकर जेल में बंद आरोपी पति-पत्नी की जमानत को लेकर बुधवार को कोर्ट में सुनवाई नहीं हो पाई. अदालत ने इस फर्जीवाड़े में दर्ज मुकदमे की रिपोर्ट पुलिस से स्वयं तलब की. अब आगामी 14 जून को जमानत को लेकर सुनवाई हो सकती है. इससे पहले भी आरोपी दंपति की जमानत पर सुनवाई की खबर को लेकर फर्जीवाड़े का शिकार हुईं सैकड़ों महिलाएं न्याय की गुहार लेकर कोर्ट परिसर पहुंची थीं.
आरोपी दंपति की जमानत पर 14 जून को होगी सुनवाई.
जानकारी के मुताबिक बचाव पक्ष के वकील द्वारा एसीजेएम चतुर्थ विभा यादव की कोर्ट में जमानत की याचिका लगाई गई है. जिसे कोर्ट ने पुलिस रिपोर्ट अदालत में पेश होने के बाद सुनने की तारीख 14 जून तय की है. जानकारी के मुताबिक लगभग 50 से 60 करोड़ रुपए से अधिक का किट्टी फर्जीवाड़ा आरोपी दंपति ने किया है. लगभग 6000 से ज्यादा लोग इस किट्टी फर्जीवाड़े के शिकार है.
जेल में बंद दंपति के परिजन की जल्द हो सकती है गिरफ्तारी
करोड़ों के इस किट्टी घोटाले में पुलिस ने आरोपी दंपति साहिबा जैन और पति निशांत जैन की गिरफ्तारी के बाद अब उनके परिजन की गिरफ्तारी भी हो सकती है. कानूनी शिकंजा सख्त करते हुए देहरादून के अलग-अलग थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज की कार्रवाई शुरू हो रही है. जानकारी के मुताबिक इस मामले में लगभग 200 से ज्यादा मुकदमे आरोपी किट्टी संचालकों के खिलाफ दर्ज हो सकते हैं.
ये भी पढ़ेंःओवर स्पीड वाहनों पर नजर रखेंगी चार नई इंटरसेप्टर, लेजर स्पीड गन 2 किमी दूर से पकड़ेगा गति
दरअसल, बीते मंगलवार को आईजी संजय गुंज्याल के पास पीड़ित लोग मामले को गंभीरता से लेने और मुकदमा दर्ज करने की मांग लेकर पुलिस मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान पीड़ितों ने कहा कि फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए. आईजी गुंज्याल ने बताया कि, अगर पीड़ित एक से ज्यादा है और क्राइम सीन दूसरा है, तो आरोपियों के खिलाफ दोबारा मुकदमा दर्ज होगा.
कैनाल रोड का है मामला
कैनाल रोड़ पर रहने वाले किट्टी संचालक दंपति निशान जैन और पत्नी साहिब जैन ने लगभग 6 हजार से ज्यादा लोगों से करोड़ो रुपये कमेटी के नाम पर हड़पे थे. बीते शनिवार को आरोपी पति-पत्नी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. आरोप है कि किट्टी खिलाने के नाम पर ये अपने सगे संबंधियों के साथ मिलकर देहरादून के घंटाघर स्थित एक कॉम्पलेक्स में ज्वेलरी शॉप और कंस्ट्रक्शन कंपनी खोल कर लोगों को गुमराह कर उनकी गाढ़ी कमाई पर डाका डाला.
इतना ही नहीं पिछले 5 सालों से किट्टी संचालकों ने इन हजारों लोगों से हर महीने 15 हजार रुपये बतौर किश्त लेते थे. इस मामले को लेकर लगातार कोतवाली धारा चौकी राजपुर पुलिस स्टेशनों में पीड़ित धरना प्रदर्शन कर रहे थे. बताया जा रहा है कि घोटालेबाज पति-पत्नी मूल रूप से दिल्ली गुड़गांव के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि इन्होंने देहरादून में लोगों से ठगी कर अपने सगे संबंधियों के नाम पर करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी खरीद कर दिल्ली और गुड़गांव में खरीद ली है.