उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोर्ट में हंगामे की वजह से किट्टी मामले में नहीं हो पाई सुनवाई, अब हर शिकायत पर दर्ज होगी FIR

धोखेबाज किट्टी संचालकों के खिलाफ दर्ज हो सकते हैं एक से ज्यादा मुकदमे. क्राइम सीन अलग होने पर दूसरे थाने-चौके में भी शिकायत के खिलाफ होगा मुकदमा.

देहरादून में हुए करोड़ों के किट्टी घोटाले के खिलाफ IG को सौंपा ज्ञापन.

By

Published : Jun 11, 2019, 7:15 PM IST

देहरादून:छोटा इन्वेस्टमेंट कर ज्यादा रकम की चाहत रखने वाले लोग आये दिन फर्जी किट्टी और अन्य कमेटियों का शिकार हो रहे हैं. ऐसे ही देहरादून के करोड़ों के किट्टी फर्जीवाड़ा मामले में सैकड़ों पीड़ित पुलिस मुख्यालय पहुंचे और IG को ज्ञापन सौंपा. मामले की गंभीरता को देखते हुए आईजी ने फरार आरोपियों और गिरफ्तार दंपति के खिलाफ अलग-अलग थानों में आने वाली शिकायतों पर मुकदमा दर्ज करने के लिखित आदेश दिए हैं. वहीं, आरोपी दंपति की मंगलवार को जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान पीड़ितों के हंगामे की वजह से सुनवाई नहीं हो पाई.

मंगलवार को आईजी संजय गुंज्याल के पास पीड़ित लोग मामले को गंभीरता से लेने और मुकदमा दर्ज करने की मांग लेकर पुलिस मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान पीड़ितों ने कहा कि फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए. आईजी गुंज्याल ने बताया कि, अगर पीड़ित एक से ज्यादा हैं और क्राइम सीन दूसरा है, तो आरोपियों के खिलाफ दोबारा मुकदमा दर्ज होगा.

पढ़ें-उत्तराखंड मौसम: यहां मिलेगी गर्मी से राहत, 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा

दरअसल, किट्टी के नाम पर हजारों लोगों के करोड़ों रुपये डकारने वाले आरोपी दंपति के खिलाफ लंबे समय से अलग-अलग थानों में शिकायतें आ रही थीं. पहले से गिरफ्तार दंपति के खिलाफ दोबारा मुकदमा दर्ज किया जाए या नहीं इसको लेकर पुलिस संशय में थी. वहीं, बीते शनिवार को गिरफ्तार आरोपी दंपति की मंगलवार को कोर्ट में जमानत को लेकर सुनवाई होनी थी. लेकिन, सैकड़ों आक्रोशित पीड़ितों ने कोर्ट परिसर में जोरदार हंगामा किया, जिस वजह से जमानत याचिका पर कोई सुनवाई नहीं हो सकी.

करोड़ों के किट्टी घोटाले को लेकर पीड़ितों ने IG को सौंपा ज्ञापन.

केनाल रोड का है मामला
केनाल रोड पर रहने वाले किट्टी संचालक दंपति निशान जैन और पत्नी साहिब जैन ने लगभग 6 हजार से ज्यादा लोगों से कमेटी के नाम पर करोड़ों हड़पे थे. बीते शनिवार को आरोपी पति-पत्नी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. आरोप है कि किट्टी खिलाने के नाम पर ये अपने सगे संबंधियों के साथ मिलकर देहरादून के घंटाघर स्थित एक कॉम्पलेक्स में ज्वेलरी शॉप और कंस्ट्रक्शन कंपनी खोल कर लोगों को गुमराह कर उनकी गाढ़ी कमाई पर डाका डालते थे.

पढ़ें-टिहरी झील में रोमांच के लिए पहुंच रहे पर्यटक, वाटर स्पोर्ट्स का उठा रहे लुत्फ

इतना ही नहीं पिछले 5 सालों से किट्टी संचालकों ने इन हजारों लोगों से हर महीने 15 हजार रुपये बतौर किश्त ली थी. इस मामले को लेकर लगातार कोतवाली धारा चौकी राजपुर पुलिस स्टेशनों में पीड़ित धरना प्रदर्शन कर रहे थे. बताया जा रहा है कि घोटालेबाज पति-पत्नी मूल रूप से दिल्ली गुड़गांव के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि इन्होंने देहरादून में लोगों से ठगी कर अपने सगे संबंधियों के नाम पर करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी खरीद कर दिल्ली और गुड़गांव में खरीद ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details