देहरादून:प्रॉपर्टी डीलर से हुई लूट के हाई प्रोफाइल मामले में पुलिस ने रविवार को आईजी गढ़वाल की गाड़ी को सीज की गई है. इस मामले में पहले से ही कांग्रेसी नेता समेत एक दारोगा और दो सिपाही न्यायिक हिरासत में हैं. घटनाक्रम के अनुसार एक दारोगा और दो सिपाहियों ने आईजी गढ़वाल की गाड़ी का इस्तेमाल कर प्रॉपर्टी डीलर से लूट की थी. इसके बाद से लगातार आईजी गढ़वाल की गाड़ी को सीज न करने पर सवाल खड़े हो रहे थे, लेकिन अब पुलिस ने आईजी गढ़वाल की गाड़ी को सीज किया है.
आईजी गढ़वाल की गाड़ी सीज करने की कार्रवाई को लेकर कोई भी अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी कहने से बच रहा है. लेकिन, खबर है कि पुलिस ने कानूनी कार्रवाई के दौरान आईजी की गाड़ी सीज कर ली है. बताया जा रहा है कि शनिवार को सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य सबूतों के आधार पर आईजी की सरकारी स्कॉर्पियो को सीज कर लिया गया है.