देहरादून: उत्तराखंड के चर्चित सिडकुल घोटाले मामले की जांच में हो रही देरी पर आईजी गढ़वाल ने नाराजगी जताई है. उन्होंने जल्द से जल्द सिडकुल घोटाले जांच की लंबित फाइलों को निपटाने के आदेश दिए हैं. इस मामले में उन्होंने जिले के पुलिस प्रभारियों को पत्र लिखकर स्पष्ट किया है कि जांच हो देरी पर आईओ (इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर) के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है.
जानकारी के मुताबिक, बीते महीने नवंबर में आईजी गढ़वाल सिडकुल घोटाले से जुड़ी 56 फाइलों की समीक्षा की थी. जिसमें 34 फाइलों का जांच लंबित थी. जिस पर आईजी गढ़वाल लंबित 34 फाइलों का निस्तारण कर उनकी रिपोर्ट हर हाल में 5 दिसंबर उन्हें देने को कहा था, लेकिन तय सीमा के बाद भी 34 फाइलों की जांच रिपोर्ट आईजी गढ़वाल तक नहीं पहुंची.