देहरादून: उत्तराखंड वन महकमे में फॉरेस्ट चीफ के तौर पर वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी रजंना काला ने कमान संभाल ली है. चार्ज लेने के बाद रंजना काला ने वनों और वन्यजीवों की सुरक्षा को अपनी प्राथमिकता बताया. उन्होंने इस दिशा में बेहतर प्रयास करने की बात भी कही.
उत्तराखंड काडर 1985 बैच की आईएफएस अधिकारी रंजना काला ने आज फॉरेस्ट चीफ का पदभार ग्रहण कर लिया है. रंजना काला ने जिम्मेदारी संभालने के बाद अपनी प्राथमिकताओं को गिनाते हुए कहा कि वन विभाग की मुख्य जिम्मेदारियां ही उनकी प्राथमिकता हैं. यानी वन्यजीवों और वनों की सुरक्षा और उनके संरक्षण समेत संवर्धन पर कामों को आगे बढ़ाया जाएगा.
पढ़ें-बौद्ध मठ मामला: पहले बच्चों से मारपीट विवाद और अब शिक्षक ने की खुदकुशी, गहराया रहस्य