उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आईएफएस अधिकारियों की सूची हो रही तैयार, डीएफओ से लेकर मुख्यालय तक बदलेंगी जिम्मेदारियां - Uttarakhand cabinet minister Harak Singh Rawat

प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है. वहीं आईएएस, आईपीएस और पीसीएस के बाद अब आईएफएस अधिकारियों के तबादलों को लेकर भी सूची तैयार की जा रही है.

dehradun
आईएफएस अधिकारियों की सूची हो रही तैयार

By

Published : Oct 17, 2021, 7:12 AM IST

Updated : Oct 17, 2021, 8:27 AM IST

देहरादून: प्रदेश में आईएएस, आईपीएस और पीसीएस के बाद अब आईएफएस अधिकारियों के तबादलों को लेकर भी सूची तैयार की जा रही है. जानकारी के अनुसार आने वाले एक हफ्ते में प्रदेश में आईएफएस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में भी बदलाव कर दिया जाएगा.

इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव को लेकर काफी लंबे समय से चल रहे प्रयास अब अंतिम चरण में है. खबर है कि प्रदेश में आई एफ एस अधिकारियों के तबादलों को लेकर सूची पर अंतिम निर्धारण किया जा रहा है. हालांकि राज्य में आईएएस अधिकारियों के तबादले काफी पहले ही होने थे लेकिन विभिन्न राजनीतिक घटनाक्रमों के कारण इस सूची में देरी हुई है. उधर स्टेट फॉरेस्ट के पांच अधिकारियों को आईएफएस मिलने का भी भारत सरकार से इंतजार किया जा रहा था, ताकि सभी अधिकारियों के लिए एक साथ आदेश किया जा सके.

आईएफएस अधिकारियों की सूची हो रही तैयार

पढ़ें-सियासी अटकलों के बीच राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले हरक और काऊ, पार्टी में बढ़ सकता है कद

वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि अधिकारियों के तबादलों को लेकर मुख्यमंत्री से बातचीत की जा चुकी है, क्योंकि चुनाव नजदीक हैं और यह आईएफएस अधिकारियों की इस सरकार में आखिरी तैनाती होगी. लिहाजा आपसी बातचीत के बाद नई जिम्मेदारियों को लेकर अंतिम सूची तैयार की जा रही है. उम्मीद की जानी चाहिए कि जल्द ही अगले 1 से 2 हफ्ते में आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए जाएंगे.

Last Updated : Oct 17, 2021, 8:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details