देहरादून: प्रदेश में आईएएस, आईपीएस और पीसीएस के बाद अब आईएफएस अधिकारियों के तबादलों को लेकर भी सूची तैयार की जा रही है. जानकारी के अनुसार आने वाले एक हफ्ते में प्रदेश में आईएफएस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में भी बदलाव कर दिया जाएगा.
इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव को लेकर काफी लंबे समय से चल रहे प्रयास अब अंतिम चरण में है. खबर है कि प्रदेश में आई एफ एस अधिकारियों के तबादलों को लेकर सूची पर अंतिम निर्धारण किया जा रहा है. हालांकि राज्य में आईएएस अधिकारियों के तबादले काफी पहले ही होने थे लेकिन विभिन्न राजनीतिक घटनाक्रमों के कारण इस सूची में देरी हुई है. उधर स्टेट फॉरेस्ट के पांच अधिकारियों को आईएफएस मिलने का भी भारत सरकार से इंतजार किया जा रहा था, ताकि सभी अधिकारियों के लिए एक साथ आदेश किया जा सके.