उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अनूप मलिक को मिली प्रभारी हॉफ की जिम्मेदारी, जल्द संभालेंगे वन विभाग के मुखिया की कमान

वन विभाग ने ईटीवी भारत की खबर पर मुहर लगाई है. ईटीवी भारत ने आईएफएस अधिकारी अनूप मलिक को नए हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स बनाए जा सकने की लेकर खबर प्रकाशित की थी. आईएफएस अधिकारी अनूप मलिक को प्रभारी हॉफ के तौर पर नियुक्ति दे दी गई है. जल्द ही वे हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स की जिम्मेदारी संभालेंगे.

IFS Anoop Malik became in charge hoff
अनूप मलिक को मिली प्रभारी हॉफ की जिम्मेदारी

By

Published : May 1, 2023, 7:32 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड वन विभाग में प्रभारी हॉफ के तौर पर अनूप मलिक को जिम्मेदारी दे दी गई है. हालांकि, आज ही हॉफ पद के लिए डीपीसी की गई थी, लेकिन डीपीसी पर मुख्यमंत्री की अंतिम मुहर लगने तक अनूप मलिक को प्रभारी के तौर पर जिम्मेदारी दे दी गई है.

राज्य में वन विभाग के नए मुखिया अब अनूप मलिक होंगे, फिलहाल शासन ने अनूप मलिक को प्रभारी हॉफ के तौर पर जिम्मेदारी दे दी है. बता दें अनूप मलिक 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वे फिलहाल महकमे में एक बड़ी जिम्मेदारी संभाल रहे थे, लेकिन अब अनूप मलिक को उनकी वरिष्ठता के आधार पर प्रभारी हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स की जिम्मेदारी दी गई है. इससे पहले विनोद कुमार सिंघल इस पद से रिटायर हो चुके हैं. शासन में आज ही हॉफ पद के लिए डीपीसी भी की गई थी. शासन में डीपीसी होने के बाद अब इसके अंतिम अनुमोदन के लिए फाइल मुख्यमंत्री के पास भेजी जाएगी. जिसके बाद प्रदेश में वन विभाग के मुखिया की स्थाई नियुक्ति हो सकेगी. राज्य में इस प्रक्रिया के पूरा होने तक प्रभारी के तौर पर अनूप मलिक काम करेंगे.
पढ़ें-दो बड़े अफसरों की विदाई से वन विभाग और सरकार ने ली राहत की सांस, नये HoFF पर मंथन शुरू

ईटीवी भारत ने पहले ही वरिष्ठता के आधार पर ही हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स बनाए जाने की खबर प्रकाशित की थी. अनूप मलिक के ही नए हॉफ बनने की जानकारी अपने पाठकों को दी थी. शासन ने भी इसी वरिष्ठता को प्राथमिकता देते हुए अनूप मलिक का नाम फाइनल किया है. बता दें इससे पहले राजीव भरतरी और विनोद कुमार सिंघल हॉफ पद की इसी कुर्सी को लेकर आपस में दो-दो हाथ करते हुए नजर आए थे. मामला पहले हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंचा. अब यह दोनों ही अधिकारी रिटायर हो चुके हैं. नए हॉफ को लेकर शासन और सरकार किसी भी तरह का वरिष्ठता को लेकर विवाद नहीं चाहती. लिहाजा, अनूप मलिक को लेकर पहले से ही अंतिम मुहर लगाए जाने की उम्मीद थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details