उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

IFS ट्रेनी अफसर की सैंपल रिपोर्ट पहले नेगेटिव अब आई पॉजिटिव, बढ़ी चिंता

देहरादून में तीसरे आईएफएस ट्रेनी अफसर की सैंपल रिपोर्ट पहले नेगेटिव आने के बाद अब फिर पॉजिटिव आई है. जबकि, दो आईएफएस ट्रेनी अफसर ठीक होकर घर लौट चुके हैं.

कोरोना मरीज
corona

By

Published : Mar 29, 2020, 11:10 PM IST

Updated : Mar 29, 2020, 11:20 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना वायरस को लेकर चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है. कोरोना वायरस से संक्रमित आईएफएस अफसर की रिपोर्ट एक बार फिर पॉजिटिव आई है. जिसके बाद अब एक बार फिर ट्रेनी अफसर को आइसोलेशन वार्ड में ही रहना होगा. जबकि, दो आईएफएस ट्रेनी अफसर ठीक होकर घर लौट चुके हैं.

बता दें कि, कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच इलाज से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या उत्तराखंड में 2 है. यह दोनों ही आईएफएस ट्रेनी अफसर हैं जिन्हें सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, लेकिन बुरी खबर यह है कि तीसरे आईएफएस ट्रेनी अफसर की सैंपल रिपोर्ट पहले नेगेटिव आने के बाद अब फिर पॉजिटिव आई है. यानी ट्रेनी अफसर का घर जाने का सपना फिलहाल पूरा नहीं हो पाएगा और इसे दून मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में ही रहना होगा.

गौर हो कि ट्रेनिंग के बाद स्पेन से दौरा करने के बाद आए आईएफएस प्रशिक्षुओं में से 3 में कोरोना संक्रमण पाया गया था. जिसमें से दो को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. जबकि तीसरे की रिपोर्ट पहले नेगेटिव आने के बाद अब फिर पॉजिटिव आ गई है. जिससे इसकी परेशानी बढ़ गई है. हालांकि 24 से 48 घंटे बाद फिर अधिकारी का सैंपल दोबारा भेजा जाएगा.

Last Updated : Mar 29, 2020, 11:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details