उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आज और कल मसूरी का ट्रैफिक रूट रहेगा डायवर्ट, रूट प्लान देखकर ही घर से निकलें - मसूरी में उमड़ी पर्यटकों की भीड़

नव वर्ष के मौके पर स्थानीय और बाहरी राज्यों से पर्यटक मसूरी का रुख करते हैं. ऐसे में मसूरी आने वाले पर्यटकों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए देहरादून यातायात पुलिस ने विशेष रूट प्लान तैयार किया गया है.

dehradun
वाहनों के लिए रुट प्लान

By

Published : Dec 31, 2020, 9:38 AM IST

देहरादून: अगर आप नए साल के जश्न के लिए 31 दिसंबर यानी आज और 1 जनवरी को अपने परिवार के साथ मसूरी जाने का कार्यक्रम बना रहे हैं तो इस रूट प्लान को देखकर ही अपने घर से निकलें. नव वर्ष के मौके पर स्थानीय और बाहरी राज्यों से पर्यटक मसूरी का रुख करते हैं. ऐसे में मसूरी आने वाले पर्यटकों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए देहरादून यातायात पुलिस की ओर से 31 दिसंबर यानी आज और 1 जनवरी के लिए विशेष रूट प्लान तैयार किया गया है.

गौरतलब है कि यातायात पुलिस देहरादून की ओर से यह रूट प्लान विशेषकर रुड़की, सहारनपुर, विकासनगर, पांवटा साहिब, हरिद्वार और ऋषिकेश से मसूरी जाने वाले लोगों के लिए तैयार किया गया है. जो कुछ इस प्रकार है.

रुड़की-सहारनपुर से मसूरी तक वाहनों का रुट प्लान

रुड़की/सहारनपुर से आशारोड़ी, आईएसबीटी, शिमला बाईपास, सैन्ट ज्यूड चौक, कमला पैलेस, बल्लुपुर चौक, कैन्ट पोओ तिराहा, सीएसडी तिराहा, सर्किट हाऊस चौकी, गुच्चुपानी तिराहा, जौहड़ी गांव तिराहा, मसूरी रोड, कुठाल गेट से होते हुए मसूरी पहुंच सकते हैं.

मसूरी से रुड़की-सहारनपुर तक वाहनों का रुट प्लान

मसूरी से कुठाल गेट, ओल्ड राजपुर रोड, सांई मन्दिर, कृषाली चौक, आईटी पार्क, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, लाडपुर तिराहा, पुलिया नंबर 06, जोगीवाला, हरिद्वार रोड से यू टर्न लेकर रिस्पना, आईएसबीटी से अपने गंतव्य की ओर जा सकते हैं.

पांवटा साहिब-विकासनगर से देहरादून होते हुए मसूरी जाने का रुट प्लान

पांवटा साहिब-विकासनगर से प्रेमनगर, बल्लुपुर फ्लाईओवर के नीचे से, कैन्ट पोओ तिराहा, सीएसडी तिराहा, सर्किट हाऊस चौकी, गुच्चुपानी तिराहा, जौहड़ी गांव तिराहा, मसूरी रोड, कुठाल गेट होते हुए मसूरी पहुंच सकते हैं.

मसूरी से पांवटा साहिब-विकासनगर जाने वाले वाहनों के लिए रुट प्लान

मसूरी से कुठाल गेट, ओल्ड राजपुर रोड, सांई मन्दिर, कृषाली चौक, आईटी पार्क, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, लाडपुर तिराहा, पुलिया नंबर 06, जोगीवाला, हरिद्वार रोड से यू टर्न लेकर रिस्पना, आईएसबीटी, शिमला बाईपास चौक, सैन्ट ज्यूड चौक, बल्लुपुर, प्रेमनगर से अपने गंतव्य की ओर जा सकते हैं.

ऋषिकेश से देहरादून होते हुए मसूरी जाने वाले वाहनों के लिए रुट प्लान

ऋषिकेश से जौलीग्रांट एयरपोर्ट तिराहा, थानो रोड, महाराणा प्रताप चौक रायपुर, पुलिया नं 06, लाडपुर तिराहा, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, आईटी पार्क, कृषाली चौक, सांई मन्दिर, मसूरी डायवर्जन, मसूरी रोड, कुठाल गेट से होते हुए मसूरी जा सकते हैं.

मसूरी से ऋषिकेश जाने वाले वाहनों के लिए रुट प्लान

मसूरी से कुठाल गेट, ओल्ड राजपुर रोड, सांई मन्दिर, कृषाली चौक, आईटी पार्क, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, लाडपुर तिराहा, पुलिया नंबर 06, जोगीवाला चौक, हरिद्वार रोड से अपने गंतव्य की ओर जा सकते हैं.

हरिद्वार से देहरादून होते हुए मसूरी जाने वाले वाहनों के लिए रुट प्लान

हरिद्वार से नेपाली फार्म तिराहा, भानियावाला, पीएनबी तिराहा भानियावाला, थानो रोड, थानो, महाराणा प्रताप चौक रायपुर, पुलिया नंबर 06, लाडपुर तिराहा, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, आईटी पार्क, कृषाली चौक, सांई मन्दिर, मसूरी डायवर्जन, मसूरी रोड, कुठाल गेट होते हुए मसूरी पहुंच सकते हैं.

मसूरी से हरिद्वार जाने वाले वाहनों के लिए रुट प्लान

मसूरी से कुठाल गेट, ओल्ड राजपुर रोड, सांई मन्दिर, कृषाली चौक, आईटी पार्क, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, लाडपुर तिराहा, पुलिया नंबर 06, जोगीवाला चौक, हरिद्वार रोड से अपने गंतव्य की ओर जा सकते हैं.

भारी वाहनों की आवाजाही रहेगी प्रतिबंधित

यातायात पुलिस की ओर से आज और कल प्रातः 8 बजे से लेकर रात के 12 बजे तक मसूरी डायवर्जन और बाटाघाट चैकपोस्ट से मसूरी आने वाले भारी वाहनो को प्रतिबन्धित किया गया है. इस दौरान आवश्यक सेवा वाले भारी वाहनों को ही आवागमन की छूट रहेगी.

वहीं, दूसरी तरफ मसूरी पहुंचने वाले वाहनों के लिए पार्किंग का भी विशेष प्लान तैयार किया गया है, जो कि इस प्रकार है. देहरादून से मसूरी आने वाले वाहन जो किंग्रेग होते हुए लाईब्रेरी की तरफ जायेंगे. वाहनों को लाईब्रेरी चौक पर MDDA पार्किंग (नियर लाईब्रेरी टैक्सी स्टैंड) पर एवं कैम्पटी स्टैंड MDDA पार्किंग पर पार्क कराया जायेगा.

लाईब्रेरी व कैम्पटी स्टैण्ड पर MDDA पार्किंग फुल होने की स्थिति में मॉर्डन स्कूल की पार्किंग पर वाहन पार्क कराये जायेंगे.

यदि लाईब्रेरी टैक्सी स्टैण्ड व कैम्पटी स्टैण्ड पर MDDA पार्किंग फुल हो जायेगी, तब छोटे वाहनों को किंक्रेग से पिक्चर पैलेस की तरफ भेजे जायेंगे एवं बड़े वाहनों को किंक्रेग पर बनी पार्किंग पर ही पार्क कराये जायेंगे.

यदि पिक्चर पैलेस पर MDDA पार्किंग व अन्य पार्किंग फुल हो जायेगी, तब वाहनों को किंक्रेग से बड़े मोड़ की ओर सड़क किनारे पार्क कराये जायेंगे. किंक्रेग से बड़े मोड़ तक मार्ग वन वे रहेगा.

लाईब्रेरी से किंक्रेग तक के मार्ग पर अत्यधिक ट्रैफिक दबाव होने की स्थिति में प्लान के मुताबिक देहरादून से मसूरी आने वाले वाहनों को गज्जी बैण्ड से हाथीपावं तिराहे की ओर डायवर्ट कर बैवर्ली चौक से जीरो प्वाईंट की ओर भेज दिया जायेगा. इस प्लान को विशेष परिस्थिति में ही इस्तेमाल किया जायेगा, क्योंकि हाथीपावं वाला मार्ग काफी सुनसान मार्ग है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details