देहरादूनः राजधानी में अब ऑटो चालकों व अन्य सवारी वाहनों की मनमानी नहीं चलेगी. इस संबंध में लगातार शिकायत मिलने के बाद प्रशासन कड़े कदम उठाने जा रहा है. ऑटो चालक रात के समय मनमाना किराया वसूल रहे हैं. रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी व अन्य स्थानों से देर शाम और रात के समय मनमाना किराया वसूलने वाले ऑटो, विक्रम और ई रिक्शा वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती बरतने जा रही है.
रात के समय अवैध किराया वसूली को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए देहरादून पुलिस ने इस मामले में पब्लिक के लिए डायल 112 पर शिकायत दर्ज करने की अपील की है. समस्याओं के लिए अब कोई भी व्यक्ति डायल 112 पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है, जिसके बाद तत्काल स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर व्यवसायिक वाहन चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करेगी.
देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी द्वारा इस मामले में एसपी ट्रैफिक को आदेश दिए गए हैं कि वह परिवहन विभाग द्वारा तय किए गए किराया सूची को ऑटो, विक्रम और ई-रिक्शा जैसे वाहनों पर चस्पा किया जाए, ताकि किराए को लेकर पारदर्शिता बरती जा सके. जानकारी के मुताबिक आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन या अन्य जगह से रात के समय यात्रियों से ऑटो, विक्रम, ई-रिक्शा जैसे व्यवसायिक वाहन संचालक अवैध किराया वसूलने की शिकायतें पुलिस को लगातार मिल रही हैं.