देहरादून: कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है. बावजूद इसके कुछ लोग लापरवाही बरत रहे हैं. यही कारण है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सख्ती से कार्य करना शुरू कर दिया है. सबसे ज्यादा लापरवाही मास्क को लेकर बरती जा रही है. सार्वजनिकों स्थलों पर अधिकांश लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं. लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने अब ऐसे लोगों को सबक सिखाने का मन बना लिया है.
पढ़ें-कोरोना : आठ मुख्यमंत्रियों के साथ मोदी-शाह की बैठक, हालात की हुई समीक्षा
राजधानी देहरादून में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न लगाने वाले लोगों का अब जबरन नि:शुल्क कोविड-19 टेस्ट कराया जा रहा है. ताकि अधिक से अधिक लोग कोरोना के बढ़ते संक्रमण के प्रति जागरूक होकर मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन वास्तविक रूप से कर सकें.
इतना ही नहीं स्वास्थ्य विभाग की इस पहल पर सोशल वॉलिंटियर सार्वजनिक स्थानों पर मास्क सही से ना लगाकर घूमने वालों को रोककर उन्हें कोविड टेस्ट के लिए बूथ पर ला रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ विभाग के द्वारा जारी गाइडलाइन का जो लोग पालन नहीं कर रहे हैं उनको कोविड-19 टेस्ट के लिए तैयार रहना होगा.
इसके अलावा स्वास्थ विभाग ऐसे लोगों का भी कोविड-19 टेस्ट नि:शुल्क कर रहा है, जो आर्थिक रtप से कमजोर हैं. स्वास्थ विभाग कोविड का RTPCR टेस्ट कर रहा है. जिसकी रिपोर्ट 2 दिन में अंदर आपको मोबाइल पर मिल जाएगी. अभी रोज 100 से 150 लोगों का नि:शुल्क कोरोना टेस्ट हो रहा है.