ऋषिकेश: प्रदेश में बढ़ते सड़क हादसे और उनसे होने वाली मौतों को लेकर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में वर्ल्ड ट्रामा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सोमवार 16 अक्टूबर को उत्तराखंड के राज्यापल गुरमीत सिंह ने प्रतिभाग किया और ऋषिकेश एम्स के इस कार्यक्रम की सराहना की.
इस दौरान राज्यापल गुरमीत सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए इस तरह के जनजागरुक कार्यक्रमों का आयोजन करना बहुत जरूरी है. किसी भी दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति को बचाने के लिए शुरुआती एक घंटे का गोल्डन ऑवर का समय बहुत महत्वपूर्ण होता है. इस एक घंटे के दौरान घायल व्यक्ति को यदि समय रहते उचित उपचार मिल जाए तो उसकी जान बचाई जा सकती है.
पढ़ें-अस्पतालों के साथ मर्ज किए जाएंगे ट्रामा सेंटर, मेडिकल डायरेक्टर ने बताई सरकार की प्लानिंग
राज्य में सड़क दुर्घटनाओं को कम करना बड़ी चुनौती: राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखंड आध्यात्मिक यात्राओं, तीर्थाटन और पर्यटन के लिए विशेष पहचान रखता है. प्रतिवर्ष करोड़ों लोग यहां सड़क मार्ग से यात्रा करने आते हैं, ऐसे में राज्य में सड़क दुर्घटनाओं को कम करना एक बड़ी चुनौती है. लिहाजा इस दृष्टि से ऋषिकेश एम्स की यह पहल आम लोगों को आघात चिकित्सा के प्रति जागरुक करने और दुर्घटनाओं का कम करने में सफल साबित होगी.